To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
{खासदार मनोज कोडक ईशान्य मुंबई )
रिपोर्ट : यशपाल शर्मा
मुंबई आजादी के 74 वर्ष होने को आये लेकिन मुंबई पूर्व उपनगर के मानखुर्द मंडाला रहिवासिय क्षेत्र को एक शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवा पाने में जनप्रतिनिधि नाकाम साबित हो चुके है । जनता ने लिये एक आधुनिक 3 मंजिला शौचालय की मांग मानखुर्द मंडाला 30 फिट रोड गणेश मंदिर के आगे खाली पड़े मैदान के एक कोने पर बनाने की मांग काफी समय से कर रही है जनता परंतु मामले को सीआरजेड के नाम पर जनता की शिकायतों को कचरे के डिब्बे में डालकर मामले को अनदेखा करते चले आ रहा है प्रशासन कहा जाता है कि क्षेत्र स्लम से जुड़ा होने के कारण क्या भूमाफिया और क्या कलेक्टर कार्यालय के भ्रस्ट अधिकारी सबके सब एक ही हमाम में नंगे नहाने में जुटे है भ्रस्टाचार की गंगा में डुबकी लगाकर बताया जाता है कि भूमाफिया जहां खाली जगह पाकर अवैध झोपड़पट्टियों का निर्माण कर खरीदने बेचने का धंधा करने में सक्रिय है वहीं सरकारी सफेद पोश बाबू भूमाफियाओं से कहीं आगे है डंपिंग की जमीन को खेती की जामिन बताकर भूमाफियाओं को बेच रहे है ।लेकिन प्रशासन पिछले 30 वर्षो से क्षेत्र को एक शौचालय का नव निर्माण तक नहीं करवा पाया स्वछ भारत अभियान अंतर्गत ।जिससे दूसरे शब्दों में कहा जाये तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वछ भारत अभियान मुहिम की धज्जियां उड़ाते साफ देखा जा सकता है ।
क्योंकि शौचालय निर्माण के लिये दी गई जामिन से भ्रस्ट अधिकारियों को कोई आर्थीक फायदा नहीं होता है ।जिससे कहा जाता है कि शौचालय निर्माण में जामिन का उपयोग करने की बाजये भूमाफियाओं को बेचकर भ्रस्ट अधिकारी अपनी जेबें भरने में लगे है ।काहने को तो क्षेत्र की वार्ड क्रमांक 135-की शिवसेना नगरसेविका लोट इलेवन में अनगिनत शौचालय का निर्माण करवा रही है शिवसेना नगरसेविका समीक्षा सक्रे ।ऐसा ही शिवाजीनगर-मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र कुछ सपा विधायक अबु असीम आज़मी ने पूरी विधानसभा के लिये 200 शौचालय मुंबई मनपा से निर्माण करवाने के लिये पास करवाया है ,जिसमे 175 का निर्माण हेतु जर्जर खस्ता हाल शौचालयो को गिराकर नया बनाया बनाये जाने का कार्य कछुवा गति से धीमा चल रहा है,जबकि 25 शौचालयों को बनाने की जगह उपलब्ध नहीं हुई है,वो पेंडिंग में है । उल्लेखनीय तौर वार्ड क्रमांक. 135- में अपने सपा कार्यालय गणेश मंदिर के आगे खाली पड़े मैदान में शौचालय का नव निर्माण आज तक नहीं करवा पाये पिछले 15 वर्षों में ।क्षेत्र की जनता ने अबु असीम आज़मी को तीसरी बार विधानसभा भेजी है जिताकर पर एक अदद से शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाकर नहीं दे सका हैट्रिक लगाने वाला सपा विधायक अबु असीम आज़मी।वहीं दूसरी और ईशान्य मुंबई के भाजपा संसाद मनोज कोटक ने चुनावों के बाद जनता को ऐसा विकास का झूठा विजन दिखाया कि आज तक जनता गायब संसाद को ढूंढते नहीं थक रही है ।वही पार्टी सूत्रों का कहना है कि कोटक को जिस क्षेत्र से जनता ने अधिक वोट मिले थे,लॉक डाउन में सबसे अधिक सहायता से लेकर राशन सामग्री उपलब्ध रहे है,शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा की जनता को छोड़कर।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers