*धनेश की अगुवाई में पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली टीम बिहार रवाना

By: Shakir Ansari
Apr 05, 2025
16

धनेश की अगुवाई में पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली टीम बिहार रवाना

नारदीगंज, नेवादा (बिहार) में आयोजित आमंत्रण क्रिकेट एकेडमी टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु आज पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली टीम का चयन किया गया। मीडिया प्रभारी विभाष श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टीम इस प्रकार है:

टीम कप्तान: धनेश जैसवाल

उपकप्तान: अंशुमान

अन्य खिलाड़ी: ध्रुव प्रकाश सिंह, ऋषभ यादव, किशन शर्मा, शिवांश शर्मा, अंश सिंह, रिंकू, दियांशु विश्वकर्मा, अंकित विश्वकर्मा, रुद्र, खान सोहराब

टीम कोच:शौज़ब हुसैन

टीम मैनेजर: सौरभ कुमार 

टीम 6 अप्रैल को सुबह 5 बजे दीनदयाल नगर जंक्शन से बिहार के लिए रवाना होगी।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?