पीडीए करती है सभी महापुरुषों का सम्मान

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 05, 2025
27

देवताओं के प्रिय और न्यायप्रिय थे सम्राटों के सम्राट, प्रियदर्शी चक्रवर्ती सम्राट अशोक:- राकेश मौर्य

जौनपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर ने भारत के तीन महापुरुषों की जयंती नगर के मंगलम लॉन मियांपुर में प्रातः 10 बजे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाई।

सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने ऋषियों मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप जी, महाराजा निषादराज गुह्य जी तथा प्रियदर्शी चक्रवर्ती सम्राट अशोक जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों, विचारों को आत्मसात करने का संकल्प दोहराया।तत्पश्चात गोष्ठी आयोजित कर सभी महापुरुषों के जीवन पर चर्चा कराई गई गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि कोल,भील,बिंद,केवट,मल्लाह,मझवार,कहार,कश्यप,रैकवार,बाथम, गोडिया ,मछुआरा ,आदिवासी,मूलनिवासी,जिन्हें अपने आराध्य भगवान मानते हैं जिन्हें महाराजा निषादराज गुह्य कहा जाता है। वे ऋंगवेरपुर के राजा थे,वे [ आदिवासी] समाज के थे और उन्होंने ही वनवासकाल में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, माता सीता तथा लक्ष्मण को केवटराज जी से कहकर गंगा पार करवाया था।श्री निषाद राज की आदिवासी सेना ने ही लंका पर विजय प्राप्त की थी।वहीं ऋषियों मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप जी जिन्हें देवताओं के पिता कहा जाता है तथा वे सदैव धर्मनीति पर चलकर नीतिप्रिय बनने का संदेश देते रहे।

जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि भारत की सीमा ईरान, बलूचिस्तान से लेकर नेपाल,  अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार तक अखंड भारत के महान शासक रहे देवताओं के प्रिय, सम्राटों के सम्राट प्रियदर्शी चक्रवर्ती सम्राट अशोक जी मौर्य साम्राज्य  के  कुशल प्रशासक थे।ऐसे महान धर्म रक्षक, देश रक्षक महापुरुषों को याद करते हुए नमन करते हैं।

गोष्ठी को सांसद बाबूसिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, राजेश यादव,  राजकुमार बिंद, सुशील दुबे, राजेंद्र धनगर मालती निषाद, हीरालाल विश्वकर्मा, उमाशंकर पाल, इरशाद मंसूरी, महेंद्र यादव नैपाल, डॉ जंगबहादुर यादव विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव, रामू मौर्य आदि ने संबोधित किया।गोष्ठी में मुख्य रूप से मुन्ना मौर्य, गुलाब यादव, अनवारूल हक गुड्डू, जयप्रकाश यादव प्रिंसु, गुड्डू सोनकर, दिलीप प्रजापति, आनंद गुप्ता, धीरज बिंद, धर्मेंद्र सोनकर, प्रदीप पाल,सोनी सेठ, रामेश्वर निषाद रामासरे यादव, दीपक विश्वकर्मा सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।

ज़िला सचिव के पद से प्रोन्नति कर उमाशंकर पाल को ज़िला उपाध्यक्ष नामित किए जाने पर तथा आमिर खान को  छात्र सभा का जौनपुर नगर अध्यक्ष नामित किए जाने पर जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन ज़िला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल ने किया।इस आशय की जानकारी ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने दी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?