दिनदहाड़े बच्चों के सामने महिला को मिट्टी का तेल डाल कर देवर ने लगाई आग जिससे महिला की हुई मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 08, 2019
2411


by: अफसर आली 

उत्तर प्रदेश : जौनपुर जिला के मछली शहर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा पहाड़पुर में दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया पिंकी सरोज 35 वर्ष पत्नी देवेंद्र सरोज उनके देवर से कुछ पैसों को लेकर कहासुनी हुई उसी कहासुनी में देवर सुनील सरोज 32 वर्ष पुत्र रूरी सरोज ने अपनी भाभी पिंकी सरोज के ऊपर बच्चों के सामने मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा कर मौके वारदात से फरार हो गया बच्चों ने इसकी सूचना अपने पिता को दी मौके पर पति देवेंद्र सरोज पहुंचे तो पत्नी जल रही थी किसी तरह आग बुझाकर मछली शहर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देख जौनपुर के लिए रेफर कर दिया जौनपुर ले जाते रास्ते में उसकी मौत हो गई ।

परिजनों ने लगाया आरोप सुनील सरोज 32 वर्ष पुत्र रूरी सरोज इससे पहले हैंड पाइप में मिला चुका था जहर कई बार मारने की कोशिश मृतक ने कई बार अपनी परिवार वालों से इसके बारे में की शिकायत घरवालों ने समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया उसके खिलाफ कोई कार्यवाही ना करने से उसका मन बढ़ गया इसका अंजाम यह निकला कि मृतक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा । खबरें आज भी रिपोर्टर टीम मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की मृतक की बेटी पिंकी 16 वर्ष व बेटा हिमांशु 10 वर्ष ने बताया मेरी आंखों के सामने चाचा सुनील सरोज नहीं मेरी मां को जबरदस्ती घर से बाहर निकाल कर उसके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाकर साइकिल से फरार हो गया जब इसकी खबर पिंकी के पति देवेंद्र सरोज को लगी मौके पर पहुंचा तू बीबी आग में जल रही थी उसे ने किसी तरह से आग को बुझाया इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मछली शहर पर्व कुमार सिंह व उनकी पूरी टीम पंचनामा कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?