सामाजिक संगठन लायंस क्लब जौनपुर राॅयल द्वारा अपने सदस्यों के मनोरंजन हेतु एक पारिवारिक मूवी शो का किया गया आयोजन

By: Mohd Haroon
Jun 01, 2025
27

 जौनपुर राॅयल द्वारा अपने सदस्यों के मनोरंजन हेतु एक पारिवारिक मूवी शो काजौनपुर राॅयल द्वारा अपने सदस्यों के मनोरंजन हेतु एक पारिवारिक मूवी शो का कार्यक्रम नगर के एक सिनेमा हाल में आयोजित किया गया जिसमें लायंस क्लब जौनपुर राॅयल के सदस्यों ने सपरिवार सहभागिता कर कार्यक्रम को अत्यधिक सफल बनाया इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा क्लब इस भागदौड़ भरी व्यस्त दिनचर्या में कुछ आनन्द के पल पारिवारिक माहौल में व्यतीत करने के उद्देश्य से अपने सदस्यों को बेहतर मौका प्रदान करता रहता है इसी क्रम में मूवी शो का कार्यक्रम रखा गया है इस प्रकार के कार्यक्रम मानसिक रूप से भी काफी सेहतमंद होते‌ है संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा सदस्यों का मानसिक मनोरंजन भी आवश्यक है वहीं कार्यक्रम संयोजक डॉ विष्णु गौड़ ने कहा आनन्द और सुकून के पल भी स्वस्थ जीवनशैली को मजबूती प्रदान करते हैं !क्लब द्वारा कामेडी फिल्म #भूल चूक माफ# दिखाया गया जिसमें क्लब के सभी सदस्यों ने अपने माता-पिता के साथ सपरिवार शामिल होकर स्वादिष्ट भोजन व स्वल्पाहार का रसास्वादन करते हुए भरपूर आनंद लिया !


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?