जनपद गाज़ीपुर के जमानियां तहसील में रोडवेज बसों की सुविधा हेतु ज्ञापन

By: Izhar
Aug 30, 2025
13

जमानियां /गाज़ीपुर : राष्ट्रीय मानवाधिकार एण्ड एंटी करप्शन मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वसीम रज़ा के नेतृत्व में जमानियां तहसील क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए जिलाधिकारी गाज़ीपुर को संबोधित एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी सुश्री ज्योति चौरसिया जमानियां को सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया कि जमानियां तहसील क्षेत्रवासी लंबे समय से बसों की कमी के कारण अत्यधिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। राज्य परिवहन निगम की बसों का संचालन न होने से आम जनता को निजी साधनों पर निर्भर होना पड़ता है, जिससे यात्रियों को आर्थिक व शारीरिक दोनों प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ज्ञापन में प्रमुख मांगें रखी गईं—

1. जमानियां तहसील से वाराणसी तक प्रतिदिन एक या दो रोडवेज बसों का संचालन हो।

2. जमानियां रेलवे स्टेशन से वाराणसी, गाज़ीपुर व चंदौली जनपद हेतु बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

3. तहसील क्षेत्र के विभिन्न ब्लॉकों जैसे भदौरा, जमानियां, सैदपुर, ज़मानियां व शेरपुर क्षेत्र को जोड़ने वाली बस सेवाएं शुरू की जाएं।

4. धार्मिक, शैक्षणिक व चिकित्सकीय दृष्टि से यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए विशेष रूट पर बसें उपलब्ध कराई जाएं।

डॉ. वसीम रज़ा ने कहा कि हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं, मरीज, व्यापारियों व श्रद्धालुओं को बसों के अभाव में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यदि रोडवेज बसें उपलब्ध हो जाती हैं तो जमानियां तहसील के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

ज्ञापन की प्रति उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को भी भेजी गई है। यह खबर प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है। इस अवसर पर डॉ० इस्तियाक अहमद जिला अध्यक्ष, एंड राम रतन जयसवाल जिला सचिव, हिमांशु प्रजापति जिला ग्रामीण युवा उपाध्यक्ष, मुन्नवर अली सदस्य, सुधीर सदस्य,मोहन राम, राम दरस, वेदप्रकाश, सोनम शर्मा आदि मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?