मोनू मिस्बाह द्वारा कंबल वितरण समारोह सम्पन्न

By: Izhar
Dec 27, 2020
480


गोड़सरा : सेवराई प्रखंड के गोड़सरा गांव में रविवार को समाज सेवी भावी ग्राम प्रधान प्रतियासी मोनू मिस्बाह के सौजन्य से कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रोग्राम के विशिष्ट अतिथि जमानिया विधायिका श्रीमती सुनीता सिंह के हाथों गांव के सैकड़ों असहाय,गरीब व मजबूत जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया।


विधायिका मंच को सम्बोधित करते हुये विशेष रूप से गांव की भदौरा गोड़सरा कैथी मार्ग एवं गाँव की बलुवा स्थित बदरुद्दीन मेमोरियल ग्राउंड को जल्द बनाने की उम्मीद दिलायी। प्रोग्राम का संचालनकर्ता अरुन जायसवाल व मानवेन्द्र सिंह, सांगयोजक मोनू मिस्बाह खां, सहयोगी साथी साहिर खां,अध्यक्ष नौशाद खां,कोऑर्डिनेटर पत्रकार शहाब खां,हिसामुद्दीन खां,रौशनी अली,आजाद खां,सज्जन खां, जब्बार खां,अमजद खां,सैफली खां आदि मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?