जमानियां के देवकली वनवासी बस्ती में पहुंच कर राशन किया वितरित

By: Khabre Aaj Bhi
May 02, 2020
617


रिपोर्ट : हैदर अली

जमानिया : जमानिया के देवकली  वनवासी बस्ती में पहुंचकर राशन  किया वितरित मानवेंद्र सिंह  मानव*जमानिया में अनवरत सेवा में लगी टीम मानवेन्द्र* भाजपा नेता मानवेन्द्र सिंह 'मानव' की टीम जमानिया में लगातार सेवा करते हुए लॉक डाउन के 39वें दिन आज देवकली के वनवासी बस्ती में पहुंचकर राशन वितरित किया।

बात चीत के दौरान उन्होंने बताया की देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। ऐसी विषम परिस्थिति में हमारी सरकार लगातार दूसरे प्रांतों में फंसे मजदूरों को घर लाने का कार्य कर रही है। कई योजनाओं के माध्यम से मदद पहुंचाई जा रही है। जरूरतमंद परिवारों को खाद्य राहत सामग्री  वितरित की जा रही है। और कहा कि मेरे रहते हुए एक भी बेक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए, हम ऐसे व्यक्तियों के  हमेशा तत्पर रहेंगे 

उन्होने कहा की लाकडाउन में सब लोग स्वास्थ्य मंत्रालय के गाईडलाईन का पालन करें। बेवजह बाहर न निकले। अगर बाहर निकले तो मास्क का उपयोग करें।रूमाल या गमछा का उपयोग करे।सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करें।वितरण में दीपक गुप्ता, गणेश जयसवाल, डाक्टर धर्मपाल मौर्या, शुभम कुमार, मनीष आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?