3 अलग अलग जगह शव मिलने से पूरे क्षेत्र मे फैली सनसनी

By: Izhar
Jan 26, 2021
552

दिलदारनगर : थाना क्षेत्र के बहुअरा गांव निवासी इकबाल खाँ आयु २४ वर्ष कि तलाब मे शव मिलने से पूरे क्षेत्र मे फैली सनसनी । मिली जानकारी के अनुसार दिलदारनगर बाजार के नई बस्ती मे परिजनों संग किराए के मकान मे रहता था।इकबाल दिलदार नगर बाजार में कपड़े की दुकान करता था।वह प्रतिदिन की तरह शाम को दुकान बंद कर बाइक से घर के लिए निकला, लेकिन काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन काफी ज्यादा रात होने के कारण परिजन थक हार कर बैठ गए। सुबह सौच के लिए जा रहे ग्रामीणों की नजर तालाब के पानी मे उतराये इकबाल के शव पर पड़ी तो लोगों ने इस बात की जानकारी दिलदारनगर थाना को दिया।  सूचना मिलते हि  थाना प्रभारी धमेन्द्र कुमार पाण्डें मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर  इकबाल के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गयी।मृतक कि  बाइक जो कुछ हि दुर दिलदारनगर -जमानिया मार्ग पर सड़क के किनारे मिली वही दूसरी ओर रविवार की रात सरैला चट्टी पर सड़क किनारे मऊ के कटरा गांव निवासी वशीर (६५) का भी शव मिला। वशीर ईंट-भट्ठा पर मजदूरी करता था। पुलिस ने ठंड से मौत होने की आशंका जता रही है।वहीं फुल्ली गांव के नट बस्ती में स्थित कूए मे शव  मिलने से क्षेत्र के लोगों मे दहसत का माहौल हैं।पुलिस ने उसकी पहचान मुन्नू नट ४० वर्ष के रूप में किया।  थाना निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?