जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 29, 2025
30

गाजीपुर :  सूबे के मुखिया मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के करकमलों द्वारा लखनऊ स्थित मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम गोमती नगर से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सहायक खेल प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप मे उत्तर प्रदेश के 88 पदक विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कार राशि वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसका लाईव प्रसारण एल ई डी के माध्यम से जनपद गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम प्रांगण मे मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत एंव अन्य विशिष्ट अतिथियों,  खिलाड़ियो, आगन्तुको के उपस्थिति मे देखा व सुना गया। इस दौरान स्टेडियम मे उपस्थित लोगो ने मा0 मुख्य मंत्री जी द्वारा खेल दिवस पर दिलाई गयी ‘‘फिट इण्डिया शपथ‘‘ को दोहराया गया।जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वावधान में दिनांक 29-08-2025 से 31-08-2025 तक हॉकी के विश्व प्रसिद्ध जादुगर मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस, 2025 के अवसर पर वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों का आयोजन कराया गया। 29 अगस्त 2025 को स्व0 (दादा) मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर 14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम,गाजीपुर में किया गया। हॉकी प्रतियोगिता बृजेश कुमार हॉकी प्रशिक्षक की देख-रेख में किया गया जिसमें जनपद के कुल 08 टीमो ने प्रतिभाग किया, इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाईनल मैच करमपुर बनाम भुजहुआ के मध्य खेला गया  जिसमें भुजहुआ 1-0 से विजयी होकर फाईनल में अपनी जगह बनायी, दुसरा सेमीफाईनल मैच नेहरु स्टेडियम गाजीपुर बनाम अठगावॉ के मध्य खेला गया जिसमें नेहरु स्टेडियम गाजीपुर 2-0 से विजयी होकर फाईनल में अपनी जगह बनायी, इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच नेहरु स्टेडियम गाजीपुर बनाम भुजहुआ के मध्य खेला गया, जिसमें नेहरु स्टेडियम गाजीपुर 4-0 से विजयी होकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया ।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत ने स्व0 (दादा) ध्यानचन्द्र की चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने स्व0 (दादा) मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस पर उपस्थित खिलाड़ियों, खेल प्रेमी, व आगन्तुको को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई देते हुए खिलाड़ियो को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करने हेतु शुभकामना दी। उन्होने कहा कि मेजर ध्यानचंद जैसी खिलाड़ी युगो में एक पैदा होते हैं। उन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता है। वह भारत के लिए ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक लाकर पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किए थे। आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने राष्ट्रीय खेल का शुभारम्भ किया है हमे गर्व महसूस होता है कि जब हमारी सरकार खेल के प्रति इतना रूचि रखते हुए बच्चो के लिए कार्य करती है तो इस प्रदेश के लोगो को मष्तक गर्व से उंचा उठ जाता है हमे एक ऐसे मुख्यमंत्री मिले जो हर तरफ ध्यान देते है। आज उन्होने ‘‘फिट इण्डिया शपथ‘‘ दिलाई जिससे बच्चे फिट रहेगे तो हमारा प्रदेश भी फिट रहेगा, तथी हमारा देश भी फिट रहेगा।

प्रतियोगिता के निर्णायक रहें । इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि सासंद प्रतिनिधि  डॉ0 अवधेश कुमार, भाजपा कार्यालय प्रभारी  राजन प्रजापति,  अमित कुमार राय सचिव जिला ओलिम्पक संघ गाजीपुर, अरविन्द शर्मा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, अमरजीत सिंह, अध्यक्ष एथलेटिक्स संघ गाजीपुर, मो0 मोईन जिला फुटबाल संघ अतिरिक्त सचिव गाजीपुर,  सर्वदेव सिंह यादव सेवानिवृत क्रीड़ाधिकारी, दिलीप कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी गाजीपुर, भूतपूर्व हॉकी कोच नफीस अहमद,  योगेन्द्र कुमार, प्रेमचन्द यादव, विनोद कुमार जायसवाल, राधेश्याम सिह यादव, योगेन्द्र सिंह, इन्द्रदेव, प्रदीप राय, फरोग अलवी, विजय यादव, चन्दन यादव, अंजनी वर्मा एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें ।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?