अमरीका ने लगाया भारत पर 50% शुल्क; यह शुल्क आज से लागू होगा

By: Surendra
Aug 29, 2025
41

मुंबई  : कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के उपाध्यक्ष एवं ठाणे जिला होलसेल व्यापारी वेलफेयर महासंघ के अध्यक्ष श्री सुरेश भाई ठक्कर ने कहा आयात शुल्क लगाए जाने से कई कृषि उत्पाद जैसे की चावल, कपास, कपड़ा, मसाले मेवे, मटर, मसूर, काबुली चना, सोया तेल पर निर्यात व आयात लागत बढ़ेगी।

सरकार अमरीका से प्रभावित होने वाले निर्यात की भरपाई के लिए कई कदम जिसे की निर्यात के लिए एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन जैसे राहत पैकेज की घोषणा कर सकती हैं।

भारत ने चीन समेत लैटिन अमरीका, पश्चिमी एशिया जैसे 50 देशों की पहचान की जहां निर्यात बढ़ाया जा सकता है।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?