Breking News: मानखुर्द पोलिस स्टेशन के पोलिस निरीक्षक को एसीबी के अधिकारियों ने रिश्वत मांगने के आरोप में धर दबोचा

By: rajaram
Oct 12, 2022
1887

मुंबई : मानखुर्द पोलिस स्टेशन के पोलिस निरीक्षक को एसीबी के अधिकारियों ने रिश्वत मांगने के आरोप में धर दबोचा है।  मानखुर्द पोलिस स्टेशन के पोलिस निरीक्षक किशोर भानुदास खरात ने अब्दुला शेख नमक वक्ति को तड़ीपार ना करने पर  ऐवज में दो लाख रुपये की  रिश्वत मांग कर रहा था ।

खारत की पैसे को मगाने से परेशान होकर  शिकायत कर्ता अब्दुला शेख ने एक महीना पहले खरात को दो लाख रूपए में से पच्चीस हजार  खारात को दिया था । 

किशोर खरात ने अब्दुला से बाकी के पैसों की मांग कर रहा था । आपको बतादे के अब्दुला शेख पर दो मुकदमा चल रहा है उसी मुकदमा पर अब्दुला शेख से तड़ीपार ना  करने की ऐवज में पैसे की डिमांड खरात ने बार बार किया करता था।  जिसके कारण  परेशान  हो कर अब्दुल्लाह शेख ने एंटी करप्शन  कार्यालय के अधिकारियो वरली का दरवाज़ा खटखटाया और पुलिस  अधिकारी खारत मामला बताया जिसके बाद एंटी कोरप्शन ने जाल बिछाकर पोलिस इंस्पेक्टर किशोर भानुदास खरात को धरदबोचा कर मामले की जांच में जुट गई है । 



rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?