महिला से शादी का झांसा दे कर रेप करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

By: rajaram
Apr 24, 2018
1557

शादी का झांसा दे कर रेप करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार मुम्बई :कुर्ला कुरेशी नगर में रहने वाली महिला ने कुरेशी नगर में रहने वाली मेहबूब करीम कुरेशी उर्फ मेहबूब लुंगी उम्र 52 को चूनाभट्टी पुलिस थाने के अधिकारियो ने गिरफ्तार किया है उस महिला ने महबूब के ऊपर इल्जाम लगया की 2010 मैं सऊदी से आई और मुझे बाहर मिला और बोला कि कुछ बात करना है चल बाहर चलते हैऔर मुझे होटल में गया औए मैं उस बोली की क्या बात करना है बोलो उसने बोला कि खाना मगा रहा हु खाना खा लें फिर बोलता हु बोला की मैं तुमसे शादी करूगा। और तुझे तेरी लड़की और मा को संभालू गा और मेरे साथ होटल में गलत काम किया उस दिन आज तक मुझे लगातार झांसा दे रहा था महिला ने पुलिस यह भी बताया कि मेहबूब का और भी औरतो के साथ सम्बंद है । इस लिए मैं मजबुर हो कर पुलिस थाने में शिकायत पत्र दे कर इंसाफ की गुहार लगाई जिसके कारण पुलिस ने इस सभी मामलो की तह से जाँच करके मामला भ ,द,वी कलाम के तहत 420,376, 34 के तहत मामला दर्ज करने आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जांच कर है है


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?