ऑस्ट्रेलिया में चना के उत्पादन में बढ़ोतरी का अनुमान, चना निर्यात स्थिति भी बेहतर ....उदय सुरेश भाई ठक्कर

By: Surendra
Jun 01, 2025
79

नवी मुंबई : कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के श्री उदय सुरेश भाई ठक्कर ने कहा एक अग्रणी व्यापार विश्लेषक का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में चना का उत्पादन 2023-24 सीजन के 5.13 लाख टन से करीब चार गुणा उछलकर 2024-25 के सीजन में 23.50 लाख टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया।

2025-26 सीजन के लिए वहां आरंभिक तौर पर 23.20 लाख टन के उत्पादन की संभावना व्यक्त की गई है लेकिन अगर अगस्त-सितम्बर के दौरान मौसम एवं वर्षा की हालत अनुकूल रही तो चना का उत्पादन उछलकर ऊंचे में 26-27 लाख टन के ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है। बिजाई की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है और अभी तक स्थिति काफी अच्छी बनी हुई है।

एक अन्य समीक्षक के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया से 2024-25 के वर्तमान मार्केटिंग सीजन के दौरान करीब 23 लाख टन चना का रिकॉर्ड निर्यात होने की उम्मीद है जबकि 2025-26 के सीजन में यह कुछ घटकर 21.50 लाख टन पर सिमट सकता है। एक व्यापार विश्लेषक का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में 2025-26 सीजन के लिए चना के उत्पादन का जो अनुमान लगाया गया है वह आशावादी आंकड़ा है जबकि वहां वास्तविक उत्पादन 16 से 18 लाख टन के बीच होने के आसार हैं। ऑस्ट्रेलिया में चना के प्रमुख उत्पादक इलाकों में इस बार अच्छी वर्षा हुई है और इसलिए फसल को कहीं भी सूखे के संकट का सामना नहीं करना पड़ रहा है दरअसल ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो वर्षों तक चना की फसल के लिए आदर्श मौसम कभी-कभार ही रहा है इसलिए समीक्षक को आशंका है कि आगामी महीनों के दौरान कुछ क्षेत्रों में फसल को प्रतिकूल मौसम से नुकसान हो सकता है। अगर मौसम अनुकूल बना रहा तो चना का उत्पादन 2024-25 के सीजन से बेहतर हो सकता है। 2024-25 सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकारी स्तर पर 22 लाख टन चना के उत्पादन का अनुमान लगाया गया मगर यह वास्तविक उत्पादन से कम प्रतीत होता है।

दरअसल वहां से 20 लाख टन से अधिक चना का निर्यात पहले ही हो चुका है जबकि उत्पादकों एवं व्यापारियों के पास अब भी इसका स्टॉक बचा हुआ है। मार्च की रिपोर्ट में कहा गया था कि जनवरी में ऑस्ट्रेलिया से 3.95 लाख टन चना का निर्यात हुआ जबकि अप्रैल की रिपोर्ट में इस आंकडे को बढ़ाकर 5.77 लाख टन नियत किया गया।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?