दिघा में अनाधिकृत निर्माण कार्य पर भाजपा ने जताया आक्षेप, एमआईडीसी प्रशासन से की शिकायत,अधिकारियों की लापरवाही से अनधिकृत निर्माण जोरों पर

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 14, 2022
1163

By - सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई :  के दिघा में चल रहे अवैध निर्माणकार्य पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा नेता (BJP Leader) ने उस पर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा दिघा तालुका अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह ने एमआईडीसी प्रशासन (MIDC Administration) को पत्र लिखकर ऐसे अवैध निर्माणकार्य को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कई लोग एमआईडीसी (MIDC Administration)की जगह पर अनाधिकृत निर्माणकार्य कर वहां तीन मंजिला इमारतें खड़ी कर दी गई हैं। वो न केवल इमारतें खड़ी कर रहे हैं बल्कि 1 से 2 लाख रुपए में अनाधिकृत रूप से निर्मित की गई घरों को अवैध तरीके से बेंच रहे हैं। आगे त्रिभुवन सिंह ने आरोप लगाया कि विहीर जव, यादव नगर, नारायण डेरी सार्वजनिक शौचालय के पीछे घरों का निर्माण किया गया था।  जहां कार्रवाई करने के बाद एमआईडीसी प्रशासन की ओर से वहां बोर्ड लगाया गया था बावजूद उस बोर्ड को हटाकर कुछ स्थानीय भूमि माफियाओं ने वहां पर भी कब्जा कर 14 अनधिकृत घर बनाए।  त्रिभुवन कहा कि दिघा में एक स्थानीय नेता के आशिर्वाद से यह सारा खेल चल रहा है।  वह नेता सत्ताधारी दल से जुड़ा हुआ है इसलिए प्रशासनिक अधिकारी उनके दबाव में काम कर रहे है और कोई कार्रवाई नहीं करते है। जिसके चलते ये लोग गरीब लोगों को खुद के घर का सपना दिखाकर उनसे लाख दो लाख रुपये ले लेते हैं।अगर आनेवाले समय में महानगर पालिका या फिर एमआईडीसी प्रशासन ने कार्रवाई की तो ये घर तोड़े जा सकते हैं। उस वक्त घर खरीदने वाले लोग अपने आपको ठगा हुआ महसूस करेंगे। जिसके जिम्मेदार सिर्फ एमआईडीसी अधिकारी होंगे।  इसलिए मैं एमआईडीसी प्रशासन से अपील करता हूं कि इन घरों पर अभी से कार्रवाई करे वरना आगे  समस्या खड़ी हो जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?