साप्ताहिक बंदी का पालन न करने पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पदाधिकारीयों ने दिया तहसीलदार कों ज्ञापन

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 21, 2024
6

By : रिजवान अंसारी 

नायब तहसीलदार ने व्यापारियों को दिया सख्त कार्रवाई का आश्वाशन

शादियाबाद /गाजीपुर : जखनियां तहसील पर आज शादियाबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष इकरामुल हक के नेतृत्व में पदाधिकारी ने तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष इकरामूल हक ने कहा कि शादियाबाद की सप्ताहिकी बंदी शनिवार को लगातार सालों से होती आ रही है जिसमें 10 % दुकान पिछले 3 हफ्तों से खुली रहती है। जहां श्रम विभाग की निर्देशों का उल्लंघन है। वहीँ व्यापारियों में भी कौतुहल का विषय बना हुआ है। इसके पूर्व में भी व्यापार मंडल के लोगों ने श्रम विभाग के अधिकारी से सूचना दिए थे लेकिन श्रम विभाग के अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं किया। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष इरफान अजहरी, मोहम्मद आकिब,सरदार कशौधन, गोपाल कश्यप,फुरकान सेठ,बेलाल खान,राहुल गुप्ता,गोपाल कश्यप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?