To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
नवी मुंबई : कलवा (ठाणे पूर्व) स्थित कमलाबाई एजुकेशन एण्ड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित सेंट अग्रसेन हाई स्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज ने अपना वार्षिक स्नेह सम्मेलन धूमधाम से मनाया।
स्कूल के सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक निरंजन डावखरे, नवी मुंबई मनपा के पूर्व सभापति नवीन गवते, ठाणे के पूर्व महापौर अशोक भोईर तथा मनसे के ठाणे उप शहर अध्यक्ष सुशांत सूर्यराव ने अपने विचार व्यक्त किए, जो उपस्थित छात्र-छात्राओं के लिए उत्साहजनक व प्रेरणादायक रहे।समारोह में विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने "मेरी माटी मेरा देश" विषय पर आधारित देश की सभ्यता, संस्कृति, आपसी भाईचारा, विविधता में राष्ट्रीय एकता को नृत्य द्वारा प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रयागराज फाउंडेशन की ओर से आए हुए प्रतिनिधियों ने स्कूली बच्चों को भगवत गीता का वितरण किया।
उक्त समारोह में अन्य विशेष अतिथियों में शिवसेना उपशहर प्रमुख मुकुंद ठाकुर, विभाग अध्यक्ष, नवी मुंबई भूषण आगिवले, एडवोकेट दीनानाथ पांडे, एडवोकेट सपना पांडे, सूरज चौबे, श्वेता चौबे, राजेश हलवाई, हेमलता मुनोथ, त्रिवेणी प्रसाद तिवारी के अलावा विद्यालय के संस्थापक डॉ पवन अग्रवाल, प्रधानाचार्य दिनेश यादव, वैशाली गौलप व कई गणमान्य उपस्थित थे। समारोह के दौरान श्री अग्रवाल ने बताया कि स्कूल का शुभारंभ मात्र १५ छात्रों से किया गया था। जिसकी संख्या बढ़कर आज २५०० हो गई है. उन्होंने गर्व महसूस करते हुए कहा कि इसी स्कूल से शिक्षा प्राप्त किए हमारे तीन छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। दो छात्र सायन अस्पताल तथा एक छात्र नायर अस्पताल में है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers