आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई

By: Izhar
Jul 10, 2025
623

ट्रेन के जनरल कोच में 48 लीटर अवैध शराब बरामद

दिलदारनगर/गाजीपुर  : आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार की देर रात डाउन सराय रोहिल्ला संयुक्त स्पेशल ट्रेन के जनरल डिब्बे से 48 लीटर बियर बरामद की। बाजार में बीयर की अनुमानित कीमत करीब 12000 रुपये बताई गई है।

आरपीएफ और जीआरपी की टीम ऑपरेशन सतर्क के तहत स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर भ्रमण कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 22971 डाउन (सराय रोहिल्ला-संयुक्त स्पेशल) के सामान्य कोच से शराब लाई जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने रात 11:39 बजे प्लेटफॉर्म एक पर ट्रेन के पहुंचते ही सामान्य कोच में तलाशी की। इस दौरान चार संदिग्ध हैंडबैग ट्रेन से उतारे गए।

पूछताछ के बावजूद मौके पर किसी भी व्यक्ति ने बैगों पर अपना मालिकाना हक नहीं जताया। जांच करने पर बैग से 48 लीटर बीयर बरामद हुई। आरपीएफ उपनिरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि कोच में कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला।बरामद की गई बीयर को जीआरपी चौकी लाकर छानबीन की जा रही है। ऑपरेशन सतर्क के तहत इस तरह की संयुक्त चेकिंग आगे भी जारी रहेगी, जिससे ट्रेन के माध्यम से किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?