To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई: दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव में बीते दिनों पुलिस की 100 नम्बर द्वारा एक युवक को जबरदस्ती गिरफ्तार करना महंगा पड़ गया ग्रामीणों ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुये सड़क पर प्रदर्शन किया वहीं पुलिस की जीप को भी नहर में ढकेल दिया। अभी पूरे क्षेत्र सहित गांव में घटना को लेकर तनाव बना हुआ है।उसिया गांव निवासी मेराज कुरैशी नामक युवक को 2 दिन पूर्व उसके घर से डायल हंड्रेड पुलिस पकड़ कर थाने लाने के लिए जबरदस्ती गाडी मे बैठाने लगे। जब मेराज ने अपनी गलती के बारे मे पुछा तो पुलिस वालों ने गांव के लोगों के सामने उसे मारने लगे। इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को हुई।उन्होंने ने पुलिस को रोकने की कोशिश की व उक्त युवक के गिरफ्तारी का कारण पूछा तो पुलिस वालों ने ग्राम प्रधान के साथ गाली गलौज और हाथापाई करने लगे। इस बीच ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई लोगों कि भीड़ इकट्ठा देखकर पुलिस वहां से चली गयीं।रविवार की दोपहर एक बार फिर पुलिस उसिया गांव पहुंची है और ग्राम प्रधान युसुफ को बिना वारेंट के अर्ध नग्न स्थिति में ही हिरासत में लेकर थाने लाई। प्रधान पति की गिरफ्तारी की जानकारी पुरे गांव में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते प्रधान पति यूसुफ के समर्थन में गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कुछ युवक आक्रोशित हो गये और उन्होंने थाना रोड बडी नहर पुलिया पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करने लगे
दिलदारनगर और ज़मानिया थाने के दारोगा फर्जी केस का भय दिखा का करते है पैसा वसूली आस्थानीक लोगों का कहना है कि दिलदारनगर थाना और ज़मानिया दारोगा का धन उगाही का सबसे आसान तरीका मिल गया है कि किसी कुरैशी बिरादरी के युवक को उठाओ थाना ले आओ फर्जी मुकदमे से बाहर निकालने के नाम पर और लाख दो लाख रुपया मांगों मिल गया तो ठीक न मिला तो गौकशी या फिर गैंग्गेस्टर लगा कर जेल भेज दो। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन पुलिस वाले किसी न किसी युवक गिरफ्तार कर फर्जी मुकदमा ठोक देते हैं। रविवार को पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों द्वारा प्रधान की गिरफ्तारी को लेकर वाद विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल दिया। यूपी डायल हंड्रेड वे विभिन्न तरीकों से ग्रामीणों से धन उगाही कर रही है। जिसे पुलिस के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। जिसका नतीजा है कि पुलिस के खिलाफ ग्रामीण प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतरे हैं।का मन बना लियर है इस सभी मामले मे गाजीपुर ने अप्पर. एस. पी . पुलिस चन्द्र.पी शुक्ला से खबरे आज भी समाचार के मुख्य संपादक ने रविवार के दिलदार नगर थाने के अधिकारियों का जबरन पैसा उगाही व फर्जी मामला बना कर जेल मे भेज देना के बारे मे पूछा तो शुक्ला ने कहा की आरोपी कुछ भी कहे गा। शुक्ला जी आप को बाते दी की यु.पी पुलिस इतनी ईमानदार भी नहीं ?आये दिन पुलिस अधिकारिओ पर कुछ न कुछ मामले मे आरोप लगते रहते है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers