द गुरुकुलम स्कूल में करियर काउंसलिंग का आयोजन, छात्रों को मिला मार्गदर्शन होटल मैनेजमेंट से लेकर समाजसेवा

By: Shakir Ansari
Jul 30, 2025
18

‘ द’ गुरुकुलम स्कूल में करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित


विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को दी करियर मार्गदर्शन की प्रेरणा

द गुरुकुलम स्कूल में करियर काउंसलिंग का आयोजन, छात्रों को मिला मार्गदर्शन

होटल मैनेजमेंट से लेकर समाजसेवा तक, विद्यार्थियों को मिली करियर की विस्तृत जानकारी

करियर विकल्पों पर खुली चर्चा, द गुरुकुलम स्कूल में हुआ विशेष सत्र

करियर की दहलीज़ पर खड़े विद्यार्थियों को मिला विशेषज्ञों का साथ


चंदौली। ‘द’ गुरुकुलम स्कूल, वाराणसी में आज एक प्रेरणादायी करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य के करियर विकल्पों से अवगत कराना और उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अंशुमान देव गुप्ता, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के लाइफ मेंबर एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल के माननीय सदस्य थे। उन्होंने छात्रों को मेहनत, ईमानदारी और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व को समझाते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए आत्मविश्वास और सही दिशा जरूरी है।

इस अवसर पर Career Valley संस्था से पधारीं विशेषज्ञ सुश्री दिव्या एवं सुश्री कीर्ति ने छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों, कोर्स चयन, प्रतियोगी परीक्षाओं और समय प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि कैसे विद्यार्थी अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार सफल करियर का निर्माण कर सकते हैं।

IIHM (इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट) से आए श्री करमवीर ने हॉस्पिटैलिटी, होटल मैनेजमेंट एवं वैश्विक करियर अवसरों पर विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र भविष्य में युवाओं के लिए असीम संभावनाएं लेकर आ रहा है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि, "ऐसे मार्गदर्शन सत्र विद्यार्थियों के आत्मविकास एवं लक्ष्य निर्धारण के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। यह न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें सही दिशा में प्रेरित भी करते हैं।"

सत्र के अंत में प्रश्नोत्तर का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने अपने मन की जिज्ञासाओं को खुलकर साझा किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं समूह चित्र के साथ हुआ।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?