सानिया ने जिले की इंटरमीडिएट टॉपर रैंक की श्रेणी बनाया अपना स्थान

By: Shakir Ansari
Apr 20, 2024
708

चन्दौली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा  हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। एक्सीलेंट बायो इंस्टीट्यूट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

एक्सीलेंट बायो इंस्टीट्यूट की छात्रा सानिया सिद्धकी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 84.8 प्रतिशत लाकर जिले के टॉप 25 में जगह बनाने में कामयाब रही। इसने जीव विज्ञान में 97, केमिस्ट्री,97,फिजिक्स 89  में  लाने में कामयाब रही। इसके अलावा इलमा अंसारी,,महजबी अमान ने,सपना , अजीजा ,अक्षत, ने  75 प्रतिशत  से अधिक नंबर पाकर प्रथम श्रेणी से परीक्षा  उत्तीर्ण की। वही दुसरी तरफ करिश्मा, आशु,आसमा,राजन,रजनीश, ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्था नाम रौशन किया।इस अवसर पर संस्था के शिक्षक ब्रजेश कुमार, आर के दीक्षित,मनोज उपाध्याय ने बच्चो को मिठाई खिलाकर बच्चो को बधाई दिया।संस्था के प्रबंधक ब्रजेश कुमार,ने सफलता का पूरा श्रेय बच्चो की मेहनत को दिया है।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?