डॉ० वसीम रजा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार एण्ड एंटी करप्शन मिशन के नेतृत्व में जमानियां में रोडवेज बस संचालन की मांग को लेकर सौंपा जाएगा ज्ञापन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 29, 2025
99

जमानियां /गाज़ीपुर : जमानियां तहसील क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज बस संचालन की मांग को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। इस संदर्भ में दिनांक 30 अगस्त 2025, प्रातः 11 बजे तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी जमानियां को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इस ज्ञापन कार्यक्रम में संगठन के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी समय से पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि जमानियां से वाराणसी सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर बस संचालन न होने से आमजन, विद्यार्थियों एवं श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि शीघ्र ही बस संचालन की व्यवस्था नहीं की गई तो आंदोलनात्मक कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने के बाद इस मुद्दे को व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?