छात्रों ने ग्राम प्रधान के भाई की पीठ में चाकू घोंपकर गंभीर रूप से किया घायल ,ट्रामा सेंटर रेफर

By: Izhar
Aug 03, 2022
1736

दिलदारनगर : (गाजीपुर ) दिलदारनगर अंतर्गत एसकेबीएम इंटर कॉलेज के कुछ छात्रों द्वारा आपसी  रंजिश के चलते छात्रों में हुई चाकूबाजी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वहीं घटना में घायल छात्र के स्थित नाजुक  होने पर उसे जिला अस्पताल के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है । सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है पीड़ित के भाई के तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस दो नामजद एवं करीब आधा दर्जन अज्ञात छात्रों के खिलाफ करवाई कर रही है। 

दिलदारनगर थाना क्षेत्र के एसकेबीएम इंटर कालेज के छात्र तनवीर खां निवासी मिर्चा को इसी विद्यालय के छात्रों ने छुट्टी के बाद गेट पर पीछे से पीठ में चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद छात्र वहा से फरार हो गए। लहूलुहान हाल में नीचे गिरे छात्र के पीठ में ही चाकू धंसा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस व स्वजन घायल को लेकर सीएचसी भदौरा पहुंचे जहां चिकित्सकों ने पीठ में धंसी चाकू को निकालकर प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। छात्र के चचेरे भाई व मिर्चा गांव ग्राम प्रधान सरताज खां उर्फ भोलू ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

मिर्चा गांव निवासी छात्र तनवीर खां विद्यालय की छुट्टी होने पर बाहर निकल रहा था। कालेज गेट पर पीछे से इसी विद्यालय के छात्र उसके पीठ में चाकू घोंपकर फरार हो गए। चाकू लगते ही तनवीर लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। छात्रों की भीड़ मौके पर जुट गई। विद्यालय के प्रिंसिपल व अध्यापक भी पहुंच गए। पुलिस और स्वजन छात्र को सीएचसी भदौरा लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने छात्र के पीठ में धंसे चाकू को काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला। और घायल छात्र का प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

छात्र के चचेरे भाई व मिर्चा गांव प्रधान सरताज खां उर्फ भोलू ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही विद्यालय के छात्रों ने तनवीर को मारकर सिर फोड़ दिया था। लेकिन तब समझा बुझाकर मामला को शांत कर दिया गया था लेकिन फिर छात्रों ने बुधवार शाम चाकू मार घायल कर दिया। विद्यालय के प्रिंसिपल आसिफ खां ने बताया कि छात्र तनवीर को चाकू मारने वाले युवक इसी विद्यालय के छात्र हैं। छात्र ने किस विवाद को लेकर चाकू मारा इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है। चाकू मारने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

थाना निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित के भाई सरताज की तहरीर पर उसिया गांव निवासी दानिश व मिर्चा गांव निवासी तबरेज के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?