जहाँगीरीया स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित दादा बारबल खाँ फुटबॉल फाइनल मुकाबले में भोजपुर टीम ने सिकरिया को हराया

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 02, 2020
1316

मैन ऑफ द मैच भोजपुर के समीर मूरमूर और मैन ऑफ द सीरीज सिकरिया के राशिद खान रहे

 संदीप शर्मा/हैदर

दिलदारनगर : सेवराई क्षेत्र के उसिया गाँव के मिनी स्टेडियम-मे रविवार शाम जहाँगिरी‍या स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित दादा बारबल खा फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच सिकरीया और भोजपुर के बीच खेला गया।


इसमे भोजपुर के टीम ने 5-2 से मैच जीत कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता फुटबॉल मैच मे गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिलता हैं यह प्रतियोगिता पूरे गांव के लोगों के सहयोग से होता हैं।



यह मैच लीग 8 फरवरी से प्रारम्भ हुआ था।इस फुटबॉल प्रतियोगिता मैच में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।दोनों टीमों ने पूरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करके फाइनल तक पहुंची।फाइनल मैच में भोजपुर ने टाँस जितकर ग्राउण्ड चुज़ किया और सिकरिया ने बाँल बढ़कर गेम स्टार्ट किया।


मुख्य अतिथि युवा बसपा नेता मोहम्मद परवेज़ खान ने फुटबाल को किक मारकर शुरुआत किया। इस मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। दोनों टीमों के बीच जोरदार मैच देखने को मिला। पहले हाफ में भोजपुर की ओर से खेलते हुए रोशन शर्मा ने पहला गोलकर अपनी टीम को एक गोल बढ़त दिला दी।




10 मिनट बाद दूसरा गोल सिकरीया के खिलाड़ी अबूजार ने भोजपुर मे कर दिया उसके बाद दुसरे हाफ में भोजपुर के खिलाड़ी सरफराज़ ने 2 गोल करके 3-1 से बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में भोजपुर के खिलाड़ी रोशन शर्मा ने 1 गोल कीया जवाब में सिकरीया के खिलाड़ी राशिद खान ने एक गोल किया। उसके बाद फिर भोजपुर के खिलाड़ी राफेल ने गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई। मैन आफ द मैच भोजपुर के समीर मूरमूर और मैन आँफ द सीरीज सिकरिया के खिलाडी राशिद खान को मिला। रेफरी हैदर अली खान (गुड्डू), लाइन मैन रैफरी तौवाब खान, जुनैद खान