पुलिस मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 30, 2025
168

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : थाना बरेसर एवं थाना करीमउद्दीनपुर पुलिस टीम की संयुक्त पुलिस टीम ने वांछित शातिर अभियुक्त को दौराने मुठभेड़ घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर, दो खोखा कारतूस .32 बोर व एक जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद कर लिया।

अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष बरेसर व प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर मय हमराहियान शिउरी अमहट थाना बरेसर के पास चेकिंग कर रहे थे। ‌ उसी दौरान असावर की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल पर आता दिखाई दिया‌। पुलिस टीम द्वारा जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाईकिल मोड़कर बलिया की तरफ भागने लगा‌ इस पर तत्काल थानाध्यक्ष बरेसर व प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर द्वारा संदिग्ध मोटरसाईकिल का पीछा किया गया तभी वह व्यक्ति तिराहीपुर सिधागर घाट मुबारकरपुर जुगनू गाँव ढलान के पास फिसलकर गिर गया। पुलिस पार्टी द्वारा जब उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर पिस्टल से फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में धर दबोचा। उसकी पहचान वांछित अभियुक्त राजू यादव पुत्र कमला यादव उम्र 22 वर्ष  निवासी ग्राम अमहट थाना बरेसर जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। उस पर आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं। शातिर गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र कुमार बरवार करीमुद्दीनपुर मय हमराह थाना करीमउद्दीनपुर व थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक मय हमराह थाना बरेसर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?