प्रिंसिपल जोखू खान को हजारों नम आंखों ने सुपुर्द खाक किया गया

By: Izhar
Aug 17, 2020
2026

By:खान अहमद जावेद 

गाजीपुर: एसकेबीएम इंटर कॉलेज दिलदारनगर के पूर्व प्रिंसिपल एवं रिटायरमेंट के बाद बने प्रबंधक जोखू खान तहसील व थाना मोहम्मदाबाद अंतर्गत ग्रामसभा मुर्की बुजुर्ग में वर्ष 1948 मैं पैदा हुए थे।

लेकिन वालिद बुजुर्गवार जमानिया तहसील अंतर्गत नई बाजार गांव मैं बस जाने के कारण प्राथमिक शिक्षा इसी कस्बे से प्राप्त करने के बाद,जमानिया इंटर हिंदू कॉलेज से हाई स्कूल करने के बाद क्वींस कॉलेज वाराणसी से इंटरमीडिएट पास करने के बाद जमानिया हिंदू कॉलेज से उन्होंने बीएससी और एमएससी करने के बाद1972 में एसकेबीएम इंटर कॉलेज मैं अध्यापक नियुक्ति के बाद रिटायरमेंट तक प्रिंसिपल की हैसियत से सेवा देते रहे।

समाजिक कार्यों में दिलचस्पी लेने के कारण विगत कुछ वर्ष पहले एसबीएम इंटर कॉलेज के प्रबंधक भी नियुक्त हुए थे। क्षेत्र में सामाजिक बुरे कुरीतियों को समाप्त करने के लिए हमेशा से प्रयास करते रहे और आखिरी दम तक प्रयास भी किया। इस समय आपके बड़े पुत्र महमूद खान हिंदू डिग्री कॉलेज जमानिया ,शाहजहां खान एमएच इंटर कॉलेज गाजीपुर ,डॉक्टर शाहनवाज खान रियाज यूनिवर्सिटी सऊदी अरब ,डॉक्टर मकबूल खान कोलकाता डॉक्टर जावेद खान,उनकी पत्नी के साथ साथ 3 बच्चियां भी हैं। जनपद के चर्चित व्यक्ति होने के वजह से छात्रों की संख्या के साथ-साथ सामाजिक लोगो की संख्या भी ज्यादा थी।भीड़ होने के वजह से नई बाजार मुख्य मार्ग पर जनाजे की नमाज अदा की गई। जनपद का कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं था जो यहां मौजूद ना हो। तमाम पार्टियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इनके छात्रों का कहना था कि जिस बच्चे ने इनके डिसिप्लिन को मान लिया किसी क्षेत्र में नाकाम नहीं रहेगा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?