जनाजे में काफी भीड़ के कारण मिट्टी कम पड़ गईl "क्या भरोसा है इस जिंदगानी का ,आदमी बुलबुला है पानी का "स्वर्गीय मुफ्ती मोहम्मद नौशाद खान

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 03, 2020
2033

By : खान अहमद जावेद 

उत्तर प्रदेश :  गाजीपुर अंतर्गत थाना दिलदारनगर मिर्चा गांव में स्थित दारुल उलूम ख्वाजा गरीब नवाज के प्रिंसिपल मुफ्ती मोहम्मद नौशाद खान रिजवी ने दिनांक 01 सितंबर 2020 को रात के 8:20 पर मिर्चा गांव में ही ईद मिलादुन्नबी के जलसे में अपनी 1 घंटे की तकरीर में; लोगों से अल्लाह के सामने सर झुकाने के लिए निम्न पंक्ति पर तकरीर किया था l

"क्या भरोसा इस जिंदगानी का 

आदमी बुलबुला है पानी का "

इसी विषय पर 1 घंटे की तकरीर के बाद आपका आखरी जुमला था l

"जिस घर में ठहरना है 2 दिन उस घर को सजाएं खूब मगर

जिस घर में हमेशा रहना है , कैसा है वह घर मालूम नहीं l"

और सुबह जब मदरसे के बगल में मस्जिद गए अजान देने के लिए रात में बारिश के कारण कैसे माइक में लाइट आ गई थी l माइक को छूते ही करंट के झटके से मस्जिद में ही उनकी मौत हो गई l

जामा मस्जिद मिर्चा के पेशइमाम मौलाना मोहम्मद याकूब खान और प्रधान जावेद खान ने बताया कि वो काफी खुशमिजाज थे lजब से मदरसे में आए थेl दिन-रात मदरसे की तरक्की में लगे हुए थेl जिस मदरसे में उन्होंने तालीम हासिल किया था lउस मदरसे के नाजिमआला मौलाना मोहम्मद रियाज शम्सी ने कहा कि जनपद गाजीपुर में इनके जैसा कुरान हाफिज कोई नहीं थाl शुरू से आखिर तक एक बैठक में पूरी किताब पढ़ने के मालिक थे l

उनके बारे में मुफ्ती मोहम्मद इनाम कासमी ने कहां की आपसी इतिहादऔर भाईचारे की हमेशा अहमियत और जरूरत रही हैl मरहूम मुफ्ती नौशाद इस मकसद के लिए हमेशा कोशिश करते रहे हैंl इनकी मकबूललित का नतीजा है कि पूरे जनपद से हजारों की संख्या में लोग चित्रकोनी उनके पैतृक निवास पहुंचे थे l लोगों की भीड़ की संख्या के कारण मिट्टी भी कम पड़ गई थीl

गांव चित्रकोनिका काफी रास्ता खराब होने के बावजूद भी क्षेत्र की विधायक श्रीमती सुनीता सिंह भी पहुंची हुई थीl आज तक उस गांव में इतनी बड़ी जनाजे की नमाज कभी नहीं हुई थी l इसीलिए काफी लोगों को मिट्टी नहीं मिली मिट्टी देने के लिए इस अवसर पर खास तौर पर सूफी सलाहुद्दीन खान, कारी वहाब खान, मौलाना हैदर अली खान, कारी परवेज अहमद खान, मौलाना गुलाम मोहिउद्दीन ,मौलाना अबूजर मिस्बाही, कारी फारुख, मुफ्ती मोहसिन खान ,मुफ्ती तजम्मूल, मौलाना जियाउल्लाह ,मौलाना अरशद ,मौलाना फैयाज खान ,मदरसा फखरिया सुलेमानिया के प्रिंसिपल अदब रजा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?