To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के दिलदार नगर थाना क्षेत्र उसिया गांव में उस वक्त हंगामा मच गया जब उत्तर प्रदेश पुलिस एक पुराने गंगएस्टर के मामले में उसिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि युसूफ खान को गिरफ्तार करने पहुंची सूत्रों के मुताबिक युसूफ खान पुत्र सो. इरशाद खान उसीया गांव के रहने वाले हैं जो तथा वर्तमान में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हैं यह घटना 8/5 /2019 को पुलिस थाना दिलदारनगर में एसएचओ विवेक कुमार श्रीवास्तव तथा अनिल पटेल और 7 सात8 सिपाहियों के साथ मे मेराज कुरेशी को पकड़ने और मारने पीटने लगे उसके घर की औरतों के साथ भी बुरा बर्ताव किया इस पर गांव व पुलिस वालों का विवाद होने लगा वही प्रधान प्रतिनिधि होने के कारण मौके पर जाकर मामले को शांत कराया तथा पुलिस वालों को समझाया कि कानूनी कार्रवाई कीजिए किसी को मारना पीटना गैरकानूनी है उस वक्त तो पुलिस वहां से चली गई लेकिन 12/ 5/ 2019 को समय करीब 2:00 बजे दिन में सीओ जमानिया कुलभूषण ओझा एसएचओ अनिल पटेल सिपाही अनिल सिंह तथा वहां अन्य सिपाही गढ़ उनके घर पहुंचकर प्रधान प्रतिनिधि को पकड़कर गाली गलौज और गंदे गंदे गंदे शब्दों से नवाजा प्रधान प्रतिनिधि द्वारा मना करने पर भी लात घूंसे मुक्के से मारा पीटा गया जमीन पर मार कर गिरा दिया गया उपस्थित सभी पुलिसवाले ने घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की प्रधान प्रतिनिधि के शोध पर गांव के शकील खान पुत्र हबीब खान राजउद्दीन जैनुल असलम उस भोलू आफताब धनु राम पुत्र लक्ष्मण राम किशन पुत्र मोती तथा अन्य बहुत से गांव के लोग पहुंचकर घटना देखें तथा पुलिस वालों को घर से बाहर निकाला सभी पुलिस वाले जाते समय मुकदमा या कोई उनके खिलाफ प्रार्थना पत्र देने पर जान से मारने की धमकी दी पुलिस द्वारा तोड़फोड़ करने से लगभग ₹20000 का नुकसान हुआ ऐसे हालात में उसिया गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है जिसमें गांव के लोग अब मार्केट में जाने से भी कतरा रहे हैं यहां तक के उनको डर है कि कहीं प्रशासन के टांडव का शिकार ना हो जाए लोग डर के मारे घर से नहीं निकल रहे हैं ऐसा ना हो कि उनको भी फसा दिया जाए मासूम बच्चों ने भी ऐसा मंजर देखने के बाद काफी डर गए अपने गांव में ऐसा जुल्म होता देख पूरा गांव रो पड़ा प्रधान ने बचाओ की पहल की तो यह हाल हुआ पुलिस प्रशासन की गांव के लोगों ने खोलीपोल रोते बिलखते ग्रामवासी अब थाना दिलदारनगर से मांगते पनाह लोग । वही ललिता देवी ने गर्भवती महिला का हाल देख कर रोने लगी और कहा के शर्म आनी चाहिए ऐसे हैवान ऐसी हैवानियत पर।वही आस्थानीक लोग ने बताया की का पुलिस ने बिना महिला पुलिस के घर मे घुस का महिलाए के साथ छेड़छाड़ कर कपड़े भी फाड़ दिया जो भी घर मे चेकिंग करते उस घर की महिलाए बच्चो बुड़े सबको नहीं छोड़ा पुलिस ने क्या योगी सरकार के राज मे उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अधिकारी हैवान बनकर जनता पर अत्याचार करगे गे तो इन्साफ करेगा कौन
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers