नवी मुंबई की यामिनी डोगरा कंग ने जिता डेझल मीसेस इंटरनेशनल का ताज

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 04, 2021
1092

By - सुरेंद्र सरोज


नवी मुंबई - नवी मुंबई का नाम हमेशा अपने अच्छे कामो के लिए राष्ट्रीय स्तर पे सराया जाता है। उसीमें एक और नाम शामील हो चुका है वह है नवी मुंबई में रहने वाली यामिनी डोगरा कंग का। हाल ही में दिल्ली में संपन्न हूयी सौंदर्य स्पर्धा डेझल मीसेस इन्टरनेशनल का ताज यामिनी ने अपने नाम कर दीया है। यामिनी सिंगापुर एयरलाईन्स मे पूर्व कॅबीन क्रयु रह चुकी है। उनके पिता भारतीय सेना मे थे , और और उनके पती एक मास्टर मरीन है। यामिनी डोगरा कंग समाजसेवा में भी बढचढकर हीस्सा लेती है , वो कॅन्सर पीडीतो के लीये केश प्रत्यारोपन का लॉक्स ऑफ लव्ह हेअर का ड्राईव्ह चलाती है। उसी तरहा गीरीजा अनाथालय और वृद्धाश्रम के लीये भी आगे बढकर मदत करती आरही हैं। पेशेसे वो ब्युटी इन्फुलयसर और मेकअप उद्योजिका अपना प्रस्थापित कर रही है| २५ सींतबर २०२१ में यामिनी डोगरा कंग ने डेझल मिसेस इंडीया इंटरनेशनल का ख़िताब तो जीत लीया और ५ डीसंबर २०२१ को कोरीया मे होने वाले आंतरराष्ट्रीय स्तर का ख़िताब जीतने की तय्यारी कर यामिनी डोगरा कंग अपने देश का प्रतिनिधित्व करेगीl 

अपने इस कामयाबी के सफर के बारे मे  यामिनी डोगरा कंग ने बताया कि "एक महिला को आगे बढने के लिये घर से सबका सहयोग लगता है| मुझे ये सहयोग सब की तरफ से मिला| इसलिये मै ये महत्त्वपूर्ण सौंदर्यस्पर्धा जीत चुकी हूं भविष्य मे मुझे आंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा जितना है| इसलिये मुझे सब का आशीर्वाद चाहिये| मैं भविष्य मे समाज के प्रति अपना काम करती रहूंगी| इस माध्यम से मैं समाज को अपना योगदान देना चाहती हू| "


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?