नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने अभियुक्त गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 10, 2025
22

गाजीपुर :   कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान मिथिलेश कुमार उर्फ सूरज के रूप में हुई है। वह चकजाफर का रहने वाला है।मामला जगरनाथ राम की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लिया था और धमकी भी दी थी। इस संबंध में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस ने 9 जुलाई को लंका बस स्टैंड के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में धारा 64(1) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 5L/6 के तहत कार्रवाई की है। अपहृत लड़की को भी बरामद कर लिया गया है।


गिरफ्तारी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय और उप-निरीक्षक लक्ष्मण यादव की टीम शामिल रही। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?