1500वां जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी मोहम्मद साहब की विलादत के मौके पर सदर हॉस्पिटल जौनपुर में हुआ फल वितरण

By: Mohd Haroon
Sep 01, 2025
105

जौनपुर ।हज़रत मोहम्मद साहब की 1500वीं जश्न-ए-विलादत के अवसर पर सदर हॉस्पिटल (जौनपुर) में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम दावत-ए-इस्लामी हिन्द की टीम इंचार्ज गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया।इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों और डॉक्टरों को फल वितरित किए गए। साथ ही मोहम्मद साहब के बताए पैग़ाम इंसानियत, मोहब्बत और रहमत को आम लोगों तक पहुँचाया गया।कार्यक्रम की विशेषताइस आयोजन में हिन्दू-मुस्लिम एकता और गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक देखने को मिली। इसे आपसी भाईचारे, अमन-शांति और इंसानियत की सच्ची खिदमत बताया गया।वही इस मौके कर डॉ. जावेद ने कहा कि पैग़म्बर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब ने हमेशा इंसानियत, मोहब्बत और रहमत का पैग़ाम दिया है। हमें भी समाज में आपसी मोहब्बत और भाईचारे को मज़बूत करना चाहिए।अकिब अत्तारी  बोले “ऐसे कार्यक्रम न केवल मरीजों को हिम्मत देते हैं बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ाते हैं।मोहसिन अत्तारी ने कहा “भारत की असली ताक़त इसकी गंगा-जमुनी तहज़ीब है। हिन्दू-मुस्लिम एकता देश की ताज़गी और भाईचारे का प्रतीक है।”कार्यक्रम में नगर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें मोहसिन आत्तारी, अकिब आत्तारी, गुफरान आत्तारी, इश्तियाक शेख, कलीम आत्तारी, आदि मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?