DM,जौनपुर ने कहा कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 22, 2019
3028

 रिपोर्ट:अफसर अली

जौनपुर:  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आने वाले त्यौहारों एवं राम मंन्दिर से सम्बन्धित आने वाले अदालत के फैसले को देखते हुए जनपद में शांति एवं सौहार्दपुर्ण वातावरण को बनाये रखने के लिए पूरे जिले के धर्मगुरुओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर चर्चा की  बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि धनतेरस दीपावली भाई-दूज के त्यौहार भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए उन्होंने कहा कि जनपद जौनपुर गंगा जमुनी तहजीब का उत्कृष्ट उदाहरण रहा है यह सभी धर्मो के लोग त्यौहारों मिल जुल कर मनाते आ रहे है। सभी लोग से अपेक्षा है कि आगे आने वाले त्यौहारों को भी आपसी भाईचारे के साथ मनायेंगे इस अवसर पर कोई अप्रिय घटना न हो इसका पूरा ध्यान रखना हम सब की जिम्मेदारी है

जिलाधिकारी ने कहा कि राम मन्दिर से सम्बन्धित सुनवाई पूर्ण हो गयी है इसका फैसला अदालत कभी भी सुना सकता है अदालत का फैसला जो भी हो हमे अपने जनपद का भाईचारा बनाये रखना है उन्होंने सभी धर्मगुरुओं से अपील की कि किसी भी प्रकार पर दुष्प्रचार पर ध्यान न दे और आपसी भाईचारा एवं कानून व्यवस्था बिगाडने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी

पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना के लिए पुलिस प्रशासन पूर्ण रुप से सतर्क है उन्होंने बताया कि डायल 100 अब 26 अक्टूबर 2019 से डायल 112 हो जायेगा उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अगर कोई झूठी भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डालता  है तो उसकी सूचना तत्काल सोशल मीडिया सेल के मोबाइल नंबर 9454457684 पर सूचित करें सभी धर्म गुरुओ ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को आश्वस्त करते हुए कहा कि आने वाले त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनायेंगे तथा राम मन्दिर से सम्बन्धित अदालत का जो भी फैसला होगा उसे हम स्वीकार करेंगे जनपद का माहौल किसी भी दशा में बिगड़ने नही दिया जायेगा

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा0 आर पी मिश्र, नगर मजिस्टेट सुरेन्द्र नाथ, अपर पुलिस अधीक्षक देहात संजय राय, सीओ सिटी व भारी संख्या में समाज सेवी सहित धर्मगुरु उपस्थित थे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?