To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुंबई: उत्तर मुंबई के भाजपा, शिवसेना, आरपीआई (ए) +रासपा महायुती के तगडे उम्मीदवार और सांसद माननीय गोपाल शेट्टी दुसरी बार लोकसभा का चुनाव लडने जा रहे है। वे अपना नामांकन पर्चा २ अप्रेल मंगलवार बांद्रा पूर्व स्थित जिलाधिकारी कार्यालय, शासकीय बिल्डिंग में भरेंगे। नामांकन पर्चा भरने से पूर्व उत्तर मुंबई और भाजपा जिला कार्यालय द्वारा विशेष आयोजन किया गया है। वे अपने गढ बोरिवली से निकालने वाले रोड शो में भारी मात्रा में कार्यकर्ता और पार्टी के नेतागणों के साथ शामिल होंगे। बोरिवली रेल्वे स्टेशन पश्चिमी ओर से सुबह ९ बजे स्वर्गीय डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक से भव्य नामांकन रैली निकाली जाएगी। इस रैली में सर्वधर्मीय समाज के प्रतिनिधी अपने संस्कृती को दर्शाते लिबास में सहभागी होंगे । साथ में भाजपा,शिवसेना,आरपीआई(ए) ,रासपा महायुती के सभी आला नेता अपना समर्थन दर्शाते रैली में करेंगे। ७ किमी (४.३ माईल्स) लंबा रोड शो: सांसद शेट्टी का यह रोड शो डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक से आरंभीत होगा । भारतीय जनता पार्टी कि वैचारिक विचारधारा सामने रखनेवाले आदरणीय डा . श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शिल्प को माल्यार्पण कर शूरू होगा ।
इस चौक (ट्रॅफिक आईलॅंड) का निर्माण जुलै २००३ में सांसद शेट्टी द्वारा किया गया था। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक से आरंभीत यह रोड शो का समापन रामांजनिय हॉटेल के पास, चिंचोली बंदर, मलाड पश्चिम में होगा । तकरीबन ७ किमी ( लगभग ४.३ माईल्स) लंबा रोड शो रहेगा रोड शो के बाद सांसद शेट्टी अपना नामांकन पत्र दाखल करेंगे ।
इस नेता के बारे में जानकारी इस प्रकार है गोपाल चिन्नया शेट्टी
करीब ४० साल से राजनीति क्षेत्र में कार्यरत गोपाल शेट्टी ने लगभग २६ साल पहले १९९२ में म्युनिसिपल कॉरपोरेटर का चुनाव जीता था । वे तीन बार कॉरपोरेटर रहे और उसके बाद लगातार तीन बार बोरिवली से विधायक रहे । २०१४ में गोपाल चिन्नया शेट्टी को मुंबई नॉर्थ से टिकट मिला जहां से उन्हे चार लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल हुई और वे महाराष्ट्र में सबसे बडे अंतर से जितने वाले सांसदों में सुमार हो गये ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers