थाना दिलदारनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 02, 2025
312


दिलदारनगर/गाज़ीपुर : अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिलदारनगर थाना पुलिस द्वारा रविवार को क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने पैदल गश्त करते हुए विभिन्न प्रमुख चौराहों, बाजार एवं मार्गों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच-पड़ताल की।

थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाइक, ऑटो, कार समेत अन्य वाहनों की तलाशी ली तथा बिना नंबर प्लेट, दस्तावेज रहित या संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे लोगों से पूछताछ की। साथ ही आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए अपराधियों को कड़ा संदेश दिया गया।

पुलिस द्वारा यह अभियान अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया जा रहा है तथा आगे भी नियमित रूप से ऐसे चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। थानाध्यक्ष ने जनता से भी अपील की कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?