स्कूल चलों अभियान रैली का हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारंभ।

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 05, 2025
54

जौनपुर : जिले के सिरकोनी में खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय राजेपुर द्वितीय में स्कूल चलों अभियान के तहत रैली न्याय पंचायत माधोपट्टी में निकाली गयी।स्कूल चलों अभियान रैली का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में आये हुए अतिथि के द्वारा कहा गया कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में 6 से 14 वय वर्ग के बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन कराया जाये। इस मौके पर न्याय पंचायत माधोपट्टी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकगण उदय प्रताप यादव, सिनिद्ध कुमार सिंह, अमर बहादुर यादव,दिलीप कुमार, ,रमेश चंद यादव, संजीव यादव,संदीप शर्मा, अरविन्द कुमार सिंह,ऊषा सिंह, ,नवीन सिंह, सरिता सिंह, श्रेया सिंह ,शशि कला , कविता सोनकर,कंचन देवी ,सुरेंद्र कुमार यादव,अर्चना देवी ,सुनीता यादव , आंगनवाड़ी शीला यादव ,सुनीता विश्वकर्मा, व  अभिभावक गण  विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार सेठ,बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए रैली में प्रतिभा किया। रैली में शामिल हुए बच्चों को बिस्किट एवं पानी का वितरण किया गया। तथा उपस्थित सभी लोगों का नोडल शिक्षक संकुल रामकृष्ण विश्वकर्मा ने आभार व्यक्त किया। इसके उपरांत निःशुल्क पाठ्य पुस्तक बच्चों को वितरण किया गया। तथा अधिक से अधिक नामांकन हेतु शासन द्वारा प्राथमिक विद्यालय कजगाँव , प्राथमिक विद्यालय चकताली  गांव में, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरूहुरपुर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?