To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त तहसीलों व विकास खंडों में स्थित प्रसिद्ध मंदिरों में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा सप्तशती का पाठ किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में जनपद की विभिन्न तहसीलों तथा विकास खंड स्तर पर प्रसिद्ध मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है। जिसमें दिनांक 05 अप्रैल,2025 व 06 अप्रैल, 2025 को मन्दिरो पर दुर्गा पाठ/रामायण पाठ/गायन कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया। देवी मन्दिरों पर सांस्कृतिक एवं सूचना विभाग के कलाकारो द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चकेरी धाम मन्दिर, बृढ़िया माई मन्दिर (हथिराम मठ) पर, कष्ट हारिणी देवी मन्दिर करीमृद्दीनपुर में, काली मन्दिर हरिहरपुर में, चण्डी माता मन्दिर ढ़ढनी गाजीपुर, मॉ कामाख्या मंदिर गहमर, सामिया माई मन्दिर करण्डा गाजीपुर में राम लक्ष्मण जानकी मन्दिर रौजा जल निगम रोड गाजीपुर में अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 05 अप्रैल, 2025 को राम लक्ष्मण जानकी मन्दिर रौजा जल निगम रोड गाजीपुर में राजन कुमार प्रजापति भा0ज0पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुम्हार संग एवं डॅा प्रभुनाथ प्रजापति, रमाकान्त, हरिवंश एवं राम अवध के साथ सभी प्रजापित की उपस्थिति में अखण्ड रामायण पाठ का विधिविधान से शुभारम्भ किया गया।
कुम्हार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जैसा सनातन धर्म में विदित है कि जिस परिवार में अथवा जिस किसी के द्वारा भी यह दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है वह धन संपदा से परिपूर्ण रहता है तथा निरोगी भी रहता है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कराये जा रहे दुर्गा सप्तशती के पाठ के आयोजन का महत्व, नारी शक्ति को बढ़ावा देना है, जो इसके माध्यम से पूर्ण हुआ है। इस मौके पर उन्होंने राम लक्ष्मण जानकी मन्दिर में पूजा अर्चना किया गया तथा सभी को धर्म से जुड़े रहने व धर्म के मार्ग पर चलने हेतु प्रोत्साहित किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers