To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुगलसराय,शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी व महाराजा निषाद राज गुह की जयंती जीटी रोड स्थित शास्त्री पार्क में आयोजित की गई, कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने गुह कहा की महाराजा निषाद राज ऋग्वेरपुर के महाराजा थे,वे कोल, बिन्द, भील, केवट मल्लाह, मझवार,कहार,मछुआरा आदिवासी मूल निवासी,गोडिया, बाथ, रैकवार,कश्यप के उपनाम है महाराजा निषाद राज भगवान राम के वनवास कल में भगवान राम सहित सीता और लक्ष्मण को केवट राज से कहकर गंगा पार करवाया था,यह भी कहा जाता है कि निषाद राज भगवान राम के बाल सखा थे हालांकि इतिहास में यह भी दर्ज है की निषाद राज व भगवान राम ने एक ही गुरुकुल में रहकर शिक्षा प्राप्त की थी
वहीं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि बाबू जगजीवन राम एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दलितों के मसीहा व कई मंत्रालयों में मंत्री व देश के उप प्रधानमंत्री रहे,उन्होंने भारतीय लोकतंत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, वे सामाजिक न्याय के सच्चे प्रहरी, संविधान सभा के सदस्य व पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के कैबिनेट में सबसे कम उम्र के मंत्री रहे,उन्होंने आपातकाल के दौरान श्रीमती इंदिरा गांधी जी का जबरदस्त समर्थन किया,कार्यक्रम में सर्वश्री अरुण कुमार द्विवेदी, बृजेश गुप्ता, राम जी गुप्ता,आनंद शुक्ला,दयाराम पटेल,शाहिद तौसीफ, दिनेश चंद्र,दशरथ चौहान, विजय गुप्ता, परमानंद पटेल,संजय मिश्रा,संजय मिश्रा, असद इकबाल,सतपाल सिंह राकेश सिंह, उषा यादव,हमीर शाह जायसवाल,तारिक़ अब्बास,मृत्युंजय शर्मा,कन्हैया मोदनवाल, ध्रुव सिंह,उदय प्रताप सिंह,ट्रीजा इलियट, संजय जयसवाल,भीम सिंह, मोहम्मद आसिफ,राजकुमार अरोड़ा, अनवर सादात, साबिर राईन, हेलेन पैट्रिक, तेज प्रकाश मलिक ऋषि दयाल, रामसेवक पटेल,मोहम्मद नईम,मोहम्मद इमरान, रामप्रताप मिश्रा,अनूप गुप्ता,मनोज यादव,सलीम खान पप्पू, प्रमोद खरवार, गणेश प्रसाद गॉर्ड,अमजद खान, सूरज बाबू,बदरुद्दीन आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे कोस्ट की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, संचालन अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद तौसीफ व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व शहर अध्यक्ष राम जी गुप्ता ने किया
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers