मानखुर्द में बड़े पैमाने पर गुटखा माफिया पर क्राइम बांच की करवाई 5 लाख 53 हज़ार 700 सौ गुटखा व 49,लाख 14, 870 रकम जब्त एक गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 20, 2020
3934


मुंबई : मानखुर्द पुलिस के अंतर्गत के इंद्रानगर में बड़े पैमाने पर क्राइम ब्रांच यूनिट 6 चेंबूर  के अधिकरियों ने छापा मार कर बड़े पौमने पर गुटखा जब्त किया है।  आप को बता दे कि कोविड 19 के चलते 23 मार्च 2020 से लॉक डाउन के चलते पूरे देश मे गुटखा, तंबाखू जैसी नशीली बस्तु का पूरी तरह बंदी किया गया है ।इसी का फायदा उठा कर बड़े पैमाने पर मानखुर्द ,शिवाजी नगर गोवंडी ,आने वाले इलाके के गली व रोड पर बड़े पैमाने पर गुटखा बेचा जाता है ।

जिसके चलते 19 जुन को मानखुर्द के 30 फुट रोड  इंद्रा नगर गल्ली न. 2  करवाई किया गया इस करवाई में 5 लाख 53 हज़ार 700 सौ रुपया व 49 लाख 14 हज़ार 870 रुपया रकम जप्त करके मामला क्र. 248/2020 कलम 328,420, 188,273भा,द,वी  अन्य सुरक्षा प्रतिबंधित अन्न सुरक्षा कायदा 2006 कलम 26(2)(i), 26(2)(iv) , 27(3)(e) सह कलम 3(1)(zz)(v) शिक्षा कलम 49 सह कलम 52 उपयुक्त 19 जुलाई 2019 के आदेश कलम 27(d) (i)  शिक्षा कलम 59 सह कलम 52 आपातकाल ब्यवस्थापन अधिनियम रोग प्रतिबंधक अधिनियम कलम 2,3,4, अन्वये मामला दर्ज करके गुटखा माफिया राकेश राजकुमार गुप्ता उम्र 28 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । 

इस सभी मामले की जांच क्राइम बांच यूनिट के अधिकारी के पास दिया गया है ।  इस करवाई में आये पुलिस आयुक्त अकबर पठान , सहायक पुलिस( डीपूर्व) अविनाश शिंगटे, के दिशानिर्देश  से यूनिट 6 के अधिकारी पुलिस निरीक्षक दिपक चव्हाण पो,नि, चन्दकान्त दलवी, स,पो, नि, महेश तोरसकर, अनिल गायकवाड़, अर्चना कुडले, पो,उ, नि, इंदुलकर,जाधव, भोसले, नितिन, सावंत उज्वल सावंत ,राणे, कोलेकर , अभंग पिनाचा, कदम व जायभाये ने संयोग से करवाई में सफलता मिल पाई है । क्या इसी तरह शिवाजी नगर बैगनवाड़ी  मे भी बड़े पैमाने पर गुटखा माफिया सक्रिया है । इन माफिया पर नकेल कसी जायेगी ?



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?