मानखुर्द पुलिस थाने की दस कदम दुरी पर हुई हत्या पाँच आरोपी गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 10, 2019
2632


मुंबई :  मानखुर्द पुलिस थाने  की हद में रहने वाले शुभ प्रभात को. आप हौसिंग सोसायटी लि.बी. न. १/बी हिरानंदानी  आकुर्ती लालूभाई कंपाउंड मानखुर्द मुंबई ४३ में रहने वाले श्रीराम शिवकुमार सिंह उम्र २२ साल रहनेवाले कल रात १२ बजे के करीब उसके ही रहनेवाले बिल्डिंग के निचे ही ५ लोंगो ने मिलकर सलिया और बांबू से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल को स्थानीय लोगोके मदत से राजावाड़ी हॉस्पिटल में ले जाया गया जहा डॉक्टरोंने उसे मृत घोषित कर दिया, मुख्या आरोपियोंको पुलिस ने गिफ्तार करके मामले की जांच कर रहे है, लेकिन परिजनिका आरोप है की मारनेवाले कुछ बंगलादेशी है, लेकिन पुलिस सहाय्यक आयुक्त, ट्रॉम्बे विभाग ने प्रेसवार्ता करके बताया की जो गिरफ्तार किये हुए आरोपी को बंगलादेशी होनेसे इंकार कर दिया है,मानखुर्द पुलिस थाने के अधिकारोयो ने मामला क्रमाक 248/19 कलम 302,324,141,149 37 (1)135 के तहत मामला दर्ज करके थाने के मुंब्रा से पाँच आरोपियों को गिरफ्तार करके सभी  इस घटना की पूरी छानबिन मानखुर्द पुलिस अधिकारी कर रहे है ।  


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?