मानखुर्द के साठे नगर मे सेक्स चलने वाले गिरोह शक्रिया : अकेली महिलयों के बनाते है शिकार

By: Khabre Aaj Bhi
May 11, 2019
1553

मुंबई : मानखुर्द के साठे नगर में सेक्स रैकेट चलाने का काम गिरोह सक्रिय है जो की आलेके घर मे रहने वाले महिला को अपना शिकार बनाते हैऐसा एक मामला का खुलासा हुआ कि एक आदमी ने खुद की औरत पर शक हुआ की कुछ गड़बड़ है तब अपनी औरत पर नजर रखना सुरु किया तो पूरा नज़ारा देख कर अचंभित हो गया । पूरा मामला है जीशान अहमद खान उम्र 25 साल  रहने वाले मानखुर्द अण्णा भाऊ साठे नगर का है खुद क़ि पत्नी को सेक्स में सामिल पाकर उसने जिन लोगो ने इस धंधे में धकेलने वाले को सबक सिखाने के लिए ठान लिया और उसने मुंबई पुलिस को सिकायत कर करवाई की माग की है कि मुंबादेवी चाल अण्णाभाऊ साठे नगर मानखुर्द मुंबई में रहने वाली सेक्स चलाने वाली महिला व  उसका बेटा बाबू सैलूनवाला, बाबू की पत्नी झरीना, बाबू की माँ और शबनम फिरोज अंसारी  इन चार लोगों का रैकेट चलाने का आरोप लगा कर करवाई की माग किया है

घर मे अकेली रहने वालों माहिलयों को बनाते है शिकार 

आप को हम बता दे की यह लोग के किस तरह और कैसे कराते है  सेक्स यह धंधा । इस सेक्स के धन्धे में सामिल लोग मुस्लिम समुदायों के लोग है वह लोग  झोपड़ियों में रहते है। इन लोग उन महिलाओं  को अपना शिकार बनते है जो महिलाएं घर मे अकेली रहती है और कुछ कारणों से मजबूर है।इसी का फायदा उठाकर उससे धिरे धिरे दोस्ती करते रहते है महिलाएं दोस्ती और भरोसा हो जाने के बाद  सेक्स का धंधा करवाने लगते है ।उनकी मजबूरी को लेकर उनको गलत काम का रास्ता दिखाने लगता है और उस रास्ते मे उनको पैसा दिखाने लगते है । जब पहली बार महिला को  सेक्स करने के धंधे में उतार दिया जाता है  तो पहले वे उस ग्राहक के पास भेजा जाता है कि पहिली बार ज्यादा पैसा मिले आयशा हुआ साठे नगर में रहनी वाली आफरीन जीशान शेख को उसके पड़ोस में रहने वाले बाबूसैलून वाला और बाबू की माँ,औरत झरीना ,शबनम फिरोज अंसारी इन चारों मिला कर उस से धीरे धीरे दोस्ती बनाना सुरु कर दिया और उसकी मजबूरियों का फायदा उठाकर आफरीन शेख को गलत राह पर चला कर सेक्स के धंधे में भेजना सुरु कर दिया । एक बार जो भी बाबू के सेक्स रैकेट में फास जाती उसे बाबू सैलूनवाला ब्लैकमेल करना सुरु कर देता है जिसके बाद उस महिला की मजबूरी बन जाती है जिसकी मिसाल है जीशान सेख की पत्नी आफरीन  है । 

सेक्स करने वाले खूबसूरत महिलाये का देते है 4 से 5 हज़ार रुपये 

बाबू सैलूनवाला ने आफरीन शेख को कई बड़े लोगो के पास भेज कर एक ग्राहक के पास से एक बार आफरीन शेख का 5000 हज़ार लेना सुरु कर दिया जिसमें बाबू सैलूनवाले का 1500से 2000  हज़ार रुपया कमिसन बनता था। जब पहिली बार आफरीन सेख को सेक्स के धंधे में भेजा गया उसका नाम है गोवंडी के बड़े ब्यापरी के अलावा कई लोग आफरीन से संपर्क बना था।  गोवंडी का पहले ग्राहक से 5000 हज़ार मिला जिसमे पन्द्रह सौ रुपया बाबू को मिला ,लेकिन आफरीन बहुत खूबसूरत होने के कारण बाबु ने सोचा कि एक इनकम का बड़ा जरिया मिल गया है । लेकिन आफरीन के पति जीशान को अपनी पत्नी को चालढाल और रहनसहन से अजिब लगने लगा तो उसने अपनी पत्नी नजर रखना सुरु कर दिया तो पाया कि वे सेक्स रॉकेट चलने बाबू सैलूनवाले नामक के जाल में फास गई गई है। उसने उसके मोबाइल में जाँच किया तो पाया कि कई लोगो के फ़ोन नंबर है उस नंबर से मैसेज  आये है उस मैसेज में कई प्रकार की बाते की गयी है जिसको लेकर आफरीन से पूछताछ किया तो पूरी  बात  बताई जिससे सेक्स के कारोबार में करने वाले लोगो का खुलासा हुआ।  जिसकी सिकायत पुलिस की अधिकारियो से करने के बाद जीशान शेख के जान से मरने की धम्की दे रहे है सेक्स रैकेट चलाने वाले  ॥ आगे जारी ..............कौन है जो की माहिलयों को मागवा कर करता है सेक्स 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?