मानखुर्द में 32 वर्षीय युवक की सुबह 8 बजे हुई हत्या इलाके मे फैली सनसनी

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 08, 2020
1232

मुंबई : मानखुर्द मंडला में  मायका मंदिर के सामने आज सुबह क़रीब 8 बजे पापा नामक की हत्या कुछ अज्ञात लोगों ने कर दिया हत्या की सूचना मिलते ही मानखुर्द पुलिस के अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले कि जांच में जुट गई है आप को बता दे कि 22 मार्च को जब से लॉक डाउन चलते हत्या आम सी बात हो गई है ।क्यो की आज सबसे ज्यादा हत्या का कारण है तो नशा का कारोबार जी है

मिली सूत्रों के जानकारी के अनुसार जिस युवक की हत्या हुई वह पापा गांजा,शराब,बटन, कोको, (बाटला)जैसी के प्रकार की अवैध प्रकार की धंधे में लिप्त था । जिस पापा नामक युवक की हत्या करने वाले लोग भी नशे का कारोबार करने वाले थे जिसके कारण नशे के करोबर को लेकार हत्या कारण बताया जाता है। मानखुर्द पुलिस थाने के अधिकारी हत्या के मामले में जाँच में जुट गई है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?