शिवसेना नगरसेविका के वार्ड क्र. १३५ में बहती है गंदे नाले कि दरिया,

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 12, 2019
1165



मुंबई, मानखुर्द शिवजी नगर विधानसभा क्षेत्र के मानखुर्द-मंडाला में गटर नाले की सफाई ना होने के कारन गंदा पानी रोड पर फ़ैल कर दरिया का रूप ले लेता है जिसके चलते अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना यहा की जनता को करना पड़ता है. इसी प्रकार की अनेक समस्याएँ नगरसेविका समीक्षा सक्रे के वार्ड में होने की आये दिन खबरे आते रहती है जिससे स्थानिक जनता काफी परेशान हो रही है. आज दिनांक १२ जनवरी २०१९ को सुबह ११ बजे के करीब मानखुर्द-मंडाला के सामने रामलिंगम रेस्टोरेंट और खबरे आज भी कार्यालय के पास सर्विस रोड पे आये दिन नालो की सफाई ना होने के कारन नालों का गंदा पानी रोड पे निकलकर दरिया का रूप ले लेता है.


जिसके चलते स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को गंदे पानी से रोड को पार  करना पड़ता है जिसके चलते गंदे पानी से होनेवाली भयंकर बीमारी फैलने की आकांशा रहती है वार्ड की इसी समस्याओं को लेकर खबरे आज भी के संपादक राजाराम जैसवाल ने उनके मोबाईल पर संपर्क किया तो उंहोने उल्टा ही सलाह देते हुये कहा की आप लोगो की जो भी समस्या हो तो आप बीएमसी में शिकायत करके उसकी कॉपी हमें दे उसके बाद में देखूंगी क्या करना है ऐसा उन्होंने मोबाईल पे कहा.... क्या नगरसेविका अपना कार्य भूल गयी है की वार्ड की नगरसेविका का काम का क्या कर्त्तव्य है ? तो हम उन्हे याद दिलाते है की गटर-नाले की सफाई, नगर की साफ़-सफाई, नागरिकों की नागरी समस्या, पानी की समस्या ऐसे अनेक प्रकर की समस्या का निवारण करने के लिए जनता अपनी प्रतिनिधि चुनती है। पर यहाँ पे सक्रे अपना नगरसेवक का कर्त्तव्य भूल चुकी है क्या ? 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?