ट्राम्बे चीता केंप मे बी सेक्टर मे आपसी संजिश के चलते हुई हत्या

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 11, 2019
2987


मुंबई :ट्राम्बे पुलिस थाने की हद मे के चीता केम्प बी सेक्टर मे आज शाम 3 बजे दो बहनो के पति  का आपस मे कई दिनो झगड़ा चल रहा था, रोज पुलिस थाने मे एक दूसरे के खिलाफ सिकायत करते रहते थे। इसी  को चलते कल शाम को भी दोनों एक दूसरे से मारामारी  भी किये थे ,जिसकी सिकायत ट्रोम्बे पुलिस थाने मे मृतक फकीर मोहम्मद (उर्फ)सर्फरज उम्र40 साल  ने अपने सास के साथ पुलिस मिस्टर मे सिकायत भी दर्ज भी किया थी । लेकिन ट्रोम्बे के अधिकारियों ने अनुमा उर्फ (कोला) आरोपी के खिलाफ कोई कडा कदम नहीं उठाई पाई, अगर कल रात को आरोपी पर कार्यवाई करके उसे जेल मे डाल देती तो आज दो सगी बहाने का घर नहीं बिखरता ?
 समय रहते ट्राम्बे पुलिस के अधिकारी इस आपसी रंजिश को अपने तरीके से निपटारा किया होता है तो आज एक हत्या नहीं होती ? जिसके कारण दोनों परिवार की सगी बहाने के 6 छोटे छोटे बच्चो आनाथ हो गाए है । एक की हत्या हो है और जेल मे ,आस्थानीक लोगो की जानकारी के अनुसार ट्राम्बे पुलिस थानेमे आरोपी नशे का बड़ा करोबार करता था , इस लिए पुलिस उस आरोपी पर कभी भी कारवाई नहीं करती थी ,इस पुलिस थाने की सबसे बड़े पैमाने पए नशे का कारोबार होता है। इस नशे का कारोबार करने वाले की  मदद ट्राम्बे पुलिस करती है इस कारण आस्थानीक पुलिस थाने की हद मे वारदात होती रही है।  कहते है की जोने 6 के पोलिस उपायुक्त शहाजी उमाप बड़े ईमानदार अधिकारी है लेकिन साहब जब से परिमंडल का भार संभाला है उनके इलाके के पुलिस थाने की हद  मे रेप, मडर,चोरी पुलिस द्वरा झूठे मामले बनाना जैसी आम बात हो गई है ।   ,


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?