मानखुर्द मंडाला में कोविड-19 कोरोना संदिग्ध मरीज पाये जाने से जनता में मचा हड़कंप।

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 07, 2020
1689

जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 14 दिनों के लिये किया होम कोरंटीन


मुंबई:  मनपा एम पूर्व अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक -135 के मानखुर्द मंडाला  इंदिरानगर गणेश मंदिर के पास स्थित सपा कार्यालय के ठीक पीछे एक 63 वर्षीय मोहम्मद शाकिर शेख  नामक व्यक्ति 10 दिन पूर्वमहाराष्ट्र के इस्लामपुर  से आये हुए था ।

निजी अस्पताल में  कोरोना का जाँच  करवाने पर नेगेटिव आने के बाद सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों को सूचित किया ।जिस पर डॉकटरो की टीम आकर मरीज का चेककप कर के 14 दिनों का होम कोरंटीन देकर हाथ मे स्टैम्प मारकर चले गये ।क्षेत्री नागरिकों में देखते ही देखते कोरोना मरीज की खबर की मिलने की खबर से प्रतयदर्शीयो की जमकर भीड़ लगाई ।डॉक्टरों के जांच के बाद क्षेत्री नागरिकों ने राहत की सांस लिया है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?