वन विभाग की जमीन पर भूमाफियाओं ने खड़ा किया 5 अनाधिकृत झोपड़े

By: Khabre Aaj Bhi
May 01, 2020
390


मुंबई लॉक डाउन का असर देखने को मिल रहा है एक और जहां मुंबई करी जनता को पुलिस प्रशासन कोरोना महामारी से बचने के।लिये लॉग डाउन को सुरक्षित उपाय बता कर जन जागरूकता फैलाने में लगे है ।वही दूसरी और इसी लॉक डाउन का फायदा मुंबई एम पूर्व अंतर्गत आने वाले मानखुर्द टी -सिग्नल के पास वन विभाग की जामिन पर भूमाफियाओं ने 5 अनाधिकृत झोपड़ियों को खड़ा कर प्रत्येक को पांच -पांच लाख रुपए में बेचने की जानकारी प्राप्त हुई है ।कहा जाता है कि जहां पर यह झोपड़े सिग्नल के पास कोने पर खड़ा किये गये है ,वहां पर चौबीस घंटे की लॉक डाउन में नाका बंदी शुरू है ।आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस की नाकेबंदी के नाक के नीचे आखिर भूमाफियाओं ने रातों रात कैसे खड़ा कर दिया अवैध निर्माण ।उल्लेखनीय तौर पर इस तरह का अनाधिकृत निर्माण सिर्फ एक जगह नहीं देखने को मिलेगा बल्की दोनों और आप को देखने मिलेगा दूसरी और मंगल मूर्ति और टाटा पावर की खाली  जामिन पर अनाधिकृत दुकाने ,होटल,झोपड़े बने दिखाई पड़ेंगे।स्थानिको में इस बात की चर्चा जोर पकड़ चुकी है कि इन अवैध निर्माणों को आखिर किस का संरक्षण प्राप्त है ।क्या प्रशासन ऐसे अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर करवाई कर भूमाफियाओं के बने झोपड़े ध्वस्त करेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?