उसिया दादा शाह जहांगीर खां रहमतुल्लाह अलैह का उर्स चादरपोशी यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई

By: Izhar
Apr 08, 2025
16


दिलदारनगर/गाजीपुर : उसिया दादा शाह जहांगीर खां रहमतुल्लाह अलैह का उर्स कमेटी ने चादरपोशी यात्रा धूमधाम के साथ निकाली। यात्रा में मुस्लिम के साथ साथ ही सर्वसमाज के लोग शामिल रहे । दादा शाह जहांगीर रहमतुल्लाह अलैहे  सुबह फ़र्ज़ नमाज के बाद कुरानखानी कराईं गई. दादा जहांगीर शाह रहमतुल्लाह अलैहे उर्स कमेटी द्वारा चादरपोशी धूमधाम से साथ निकाली गई  जो बगला मस्जिद, बाजार मुहल्ला, स्टेशन, मदरसा और उत्तर अधवार जमा मस्जिद एवं   खजुरी गांव होते हुए दरगाह शरीफ पर पहुंची। नमाज मगरिब बाद चादर पोशी की गई.मैनुद्दीन केसरी,अकबर खान,शाहीद खान,इनतेखाब खान, पप्पू, यूसुफ खान, खालीद खान, अनवारूल खान, जियाउल खान, आदि मुस्लिम एवं हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?