बबेडी़ ग्राम सभा में भव्य रूप से मनाई गई अंबेडकर जयंती, इंसाफ फाउंडेशन ने किया आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 16, 2025
131

गाजीपुर : बबेडी़, सदर ब्लॉक (14 अप्रैल 2025): बबेडी़ ग्राम सभा स्थित अंबेडकर पार्क में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस आयोजन का सफल संचालन सामाजिक संस्था इंसाफ फाउंडेशन के द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेंद्र यादव ने की। इस विशेष अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व प्रधान दिनेश कुमार (गुड्डू कुमार), वर्तमान प्रधान प्रदीप यादव, शिक्षक संघ के महामंत्री रमेश राम, प्रमोद यादव, कल्लू राम, अनिल कुमार, अनीश कुमार, मनीष कुमार, तथा जिला पंचायत सदस्य द्वितीय के प्रत्याशी मिथिलेश कुमार और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य द्वितीय दिनेश यादव प्रमुख रहे।

इस आयोजन में डॉ. अंबेडकर के विचारों को याद किया गया और उनके सामाजिक न्याय, समानता एवं शिक्षा के प्रति योगदान पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी और सामाजिक समरसता की आवश्यकता पर बल दिया।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और यह संकल्प लिया गया कि डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?