कांग्रेस नेताओं,कार्यकर्त्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन।

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 17, 2025
93

 By : Rizwan Ansari 

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्यवाही का विरोध जिला प्रशासन को सौंपा पत्रक 

गाजीपुर : नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्त्ता जिला मुख्यालय पहुंचे,और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि नेशनल हेराल्ड केस को तुरंत समाप्त किया जाए।इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की सरकार विपक्ष से बदला ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ राजनीतिक कारणों से कार्रवाई की जा रही है।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?