गाजीपुर ज़िले के मरदह क्षेत्र में खाद विभाग के क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण।

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 17, 2025
145

By : रिजवान अंसारी 

गाज़ीपुर :  आज खाद विभाग के क्रय केंद्र मरदह का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण करने पहुँचे कासिमाबाद एसडीएम श्री संजय यादव।

निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी अभिषेक चौरसिया भी मौके पर मौजूद रहे। आज के दिन ग्राम पिपनार के किसान श्री विद्यांचल यादव ने केंद्र पर कुल 44 कुंतल गेहूं की बिक्री की है।

अब तक — यानी 15 अप्रैल 2025 तक — इस केंद्र पर कुल 851 कुंतल गेहूं की खरीददारी हो चुकी है, जो कुल 17 किसानों से खरीदी गई है। हालांकि अभी तक गेहूं को भा.खा.नि. (भारतीय खाद्य निगम) को संप्रेषित नहीं किया गया है। इस पर एसडीएम साहब ने स्पष्ट निर्देश दिए कि —केंद्र प्रभारी लगातार किसानों से संपर्क बनाए रखें और खरीद प्रक्रिया में और तेजी लाएं।साथ ही, खरीदे गए गेहूं का समय से संप्रदान भी सुनिश्चित करें।यह कदम यह सुनिश्चित करेगा कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य और समय पर भुगतान मिल सके।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?