प्रसूता से रूपये मांगने का मामला पहुंचा एसडीएम दरबार

By: Izhar
Aug 31, 2025
63

सेवराई/गाजीपुर  : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में स्टाफ नर्स के द्वारा प्रसूता और उसके परिजनों से रुपये मांगने का मामला तूल पकड़ लिया है। शनिवार को किसान नेता भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से मुलाकात की और पत्रक सौंपा।

एसडीएम को दिए गए पत्रक में किसान नेता भानू प्रताप सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदौरा में चार स्टाप नर्स की तैनाती है जबकि नीलम देवी का दिलदारनगर में पोस्टिंग है। इसके बावजूद भी अधिक्षक से सह पर मिली भगत से भदौरा में प्रसव कराती है। आरोप लगाया कि उनके द्वारा प्रति प्रसव तीन हजार रुपये मरीजो से लेती है। जो मरीज पैसा देने में असमर्थ है उनसे अभद्र व्यवहार करती है। आये दिन भदौरा अधिक्षक से शिकायत करने के बावजूद भी दिलदारनगर उनका स्थानान्तरण नही करते है क्योंकि दिलदारनगर में दर्जनों प्राइवेट हास्पिटल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदौरा में एक माह में औसतन 100 डिलेवरी होता है। नीलम नर्स भदौरा में प्राइवेट रुम लेकर रहती है और आशा सरकारी आवास में रहती है और 30 प्रतिशत डिलेवरी आशा के द्वारा कराती है और अपने रुम पर रहती है जबकि नीलम नर्स को हास्पिटल में ही रहना चाहिये।

गौरतलब हो कि एक प्रसूता से स्टाफ नर्स के द्वारा डिलीवरी कराने के लिए ढाई हजार रुपये की मांग की गई थी। और रुपये न देने पर उसके तीमारदारों से बदसलूकी का भी शिकायत मिला था। मामले में प्रभारी अधीक्षक को लिखित शिकायत भी की गई थी। इस मामले एसडीएम संजय यादव ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। मामले में जांचकर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?